Bollywood actor movie talk about gandhiji | बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म
Bollywood actor movie talk about gandhiji
गाँधी जी जीवन से प्रेरित बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म
google image |
संजय दत्त बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से है जिनकी 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई गाँधी जी जीवन से प्रेरित है | आज हम आपको बताने जा रहे है संजय दत्त की 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस के बारे में जो लगे रहो मुन्ना भाई सीरीज की पहली फिल्म है
फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस रिलीज हुई थी 19 दिसंबर 2003 को फिल्म के निर्माता है विदु विनोद चोपड़ा डायरेक्टर है राज कुमार हिरानी ने | फिल्म की कथा और पटकथा लिखी थी राज कुमार हिरानी और विदु विनोद चोपड़ा ने | फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे संजय दत्त ग्रेसी सिंह अरशद वारसी नवाजुद्दीन सिद्दीकी शेरगिल सुनील दत्त बोमेन ईरानी रोहिणी हटंगड़ी
बात करते है फिल्म के गीत संगीत के बारे में फिल्म में गीत संगीत का जादू बिखेरा था अन्नू मालिक राहत इन्दोरी अब्बास टायरवाला ने | गीत संगीत को अपनी मधुर आवाज देकर लोकप्रिय बनाया था विनोद राठौर श्रेया घोषाल अन्नू मालिक सुनिधि चौहान ने |
आइये बात करते है 2003 में कमाई के मामले में टॉप 3 movies के बारे में 2003 में कमाई के मामले में नंबर 3 थी द हीरो फिल्म ने कमाए थे 26 करोड़ 50 लाख रूपये | नंबर दो पर रही थी कल हो ना हो फिल्म ने कमाये थे 38 करोड़ 55 लाख रूपये | नंबर एक पर रही थी फिल्म कोई मिल गया फिल्म ने कमाए थे 47 करोड़ 19 लाख रूपये | फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस ने कमाए थे 23 करोड़ 13 लाख रूपये फिल्म चौथे नंबर पर रही थी |
फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस की कहानी ( story ) और संदेश
फिल्म की कहानी एक ऐसे डॉन मुरली प्रसाद शर्मा की है जिसके माता पिता की इच्छा अपने बेटे को डाक्टर बनाने की थी परन्तु बेटा बन जाता है एक गुंडा लेकिन गुंडा बन कर भी उसके पास दृष्टिकोण है मानवता है | लेकिन इसके बावजूद समाज कभी उन लोगों को स्वीकार नहीं करता जिनके पास मानवीय दृष्टिकोण होता है चाहे वो कोई गुंडा हो या साहूकार लेकिन ये समाज उन लोगो को जरूर स्वीकार कर लेता है जो मुखोटे लगा कर जीना जानते है |
उनका रूप दुनिया के सामने कुछ और होता है पीछे कुछ, यही सब कुछ फिल्म के नायक मुन्ना भाई को भी भुगतना पड़ता है जब उसकी सच्चाई की पोल उसके माता पिता के सामने खुलती है की उनका बेटा एक डाक्टर नहीं एक गुंडा है | उसकी इस सच्चाई से समाज के लोग उसके माता पिता को अपमानित करते है | अपने माता पिता के अपमानित होने का और उनकी इज्जत का जब उसे ख्याल आता है तो वह उनकी इच्छानुसार डाक्टर बनने का भरसक प्रयत्न करता है इसमें उसके दोस्त उसकी मदद करते है |
जिसमे सर्किट यानि ( अरशद वारसी ) उसका भरपूर साथ देता है | परन्तु डॉक्टर बनने की इस प्रकिया में मुन्ना भाई एम् बी बी एस लोगो को जिंदगी जीने का अंदाज सीखा देता है | संदेश यह है की चाहे इंसान कितना ही बुरे कर्म करता हो, कितना ही बुरा हो लेकिन इंसानियत मानवता और जिंदगी जीने का अंदाज हर इंसान के पास होना जरूरी है | चाहे व्यक्ति कितनी ही बड़ी डिग्रियां हासिल कर ले लेकिन यदि इंसानियत और मानवता की डिग्री उसके पास नहीं है तो उसकी सारी डिग्रियां फ़ैल है | क्योंकि इंसानियत और मानवता की डिग्री किसी कॉलेज या univrcity में नहीं मिलती यह डिग्री तो खुद के दिल में होती है |
munna bhai mbbs movie intresting facts
1 इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख़ खान फिर विवेक ओबेरॉय को एप्रोच किया गया था परन्तु अंत में यह फिल्म संजय दत्त के हिस्से में आई |
2 सुनील दत्त की 1993 में आई क्षत्रिय फिल्म के 10 सालो के अंतराल के बाद आई यह पहली फिल्म थी |
3 सुनील दत्त और संजय दत्त ने 1981 में रॉकी 1993 में क्षत्रिय में पिता पुत्र की भूमिका निभाई थी परन्तु मुन्ना भाई पहली फिल्म थी जिसमे दोनों को एक साथ पर्दे पर दिखाया गया था |
4 अरशद वारसी को इस फिल्म से पहचान मिली |
5 नवाजुद्दीन सिद्दीकी उस समय फिल्मो लिए संघर्ष थे |
6 बोमेन ईरानी से पहले अमरीश पूरी को दिया गया था परन्तु अमरीश पूरी ने इस रोल को करने से मना कर दिया था |
7 रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या रॉय को ग्रेसी सिंह वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया था दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई |
8 2003 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 20 फरवरी 2004 me film fare awards दिए गए थे जिसमे कल हो ना हो को 14 कोई मिल गया को 10 तथा तेरे नाम और मुन्ना भाई एम् बी बी एस को 8 - 8 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था | फिल्म कोई मिल गया को बेस्ट फेयर पुरस्कार दिया गया था जबकि मुन्ना भाई एम् बी बी एस को बेस्ट फिल्म का क्रिटिक्स अवार्ड मिला था |
9 मुन्ना भाई एम बी बी एस मुन्ना भाई सीरीज की पहली फिल्म थी इसके बाद 2006 में आई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई गाँधी जी के विचारों पर बनी प्रेरणा दायक फिल्म है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।