hindi picture film tiranga story unknown facts in hindi | तिरंगा फिल्म राजकुमार नाना पाटेकर
hindi picture film tiranga unknown facts in hindi
तिरंगा फिल्म राजकुमार नाना पाटेकर
google image
तिरंगा जैसी फिल्में देशभक्ति मूवीज के नाम से जानी जाती है | आज हम इसपोस्ट में आपके लिए लाये है 1993 में देश प्रेम पर बनी जबरदस्त एक्शन फिल्म तिरंगा के बारे में जानकारी | फिल्म तिरंगा राजकुमार और नाना पाटेकर के जबरदस्त डायलॉग तथा तिरंगा मूवी के खलनायक दीपक शिरके द्वारा अभिनीत प्र्लयनाथ गुंडा स्वामी ( genda swami ) के रोल के लिए लोकप्रिय हुई थी |
Tiranga movie cast songs box office collection
तिरंगा पिक्चर रिलीज डेट ---- 29 जनवरी 1993
निर्माता तिरंगा फिल्म --------- मेहुल कुमार
निर्देशक तिरंगा -------- मेहुल कुमार
तिरंगा मूवी कास्ट --------- राज कुमार, नाना पाटेकर , वर्षा उसगांवकर , ममता कुलकर्णी
दीपक शिर्के, आलोकनाथ सुरेश ओबेरॉय, राकेश बेदी
हिंदी फिल्म तिरंगा के निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार को हिंदी मूवीज से पहले गुजराती फिल्मों के लिए जाना जाता है | उनकी गुजरती फिल्म जनम जनम ना साथी ने उन्हें गुजरती सिनेमा में पहचान दिलाई | गुजरती सिनेमा में मेहुल कुमार ने 18 फिल्मे की |
जिनमे से अधिकतर सुपर हिट रही | उसके बाद मेहुल कुमार ने हिंदी सिनेमा में फिल्म मरते दम तक से अपनी पहचान बनाई | बाद में तिरंगा , क्रांतिवीर जैसी सुपर हिट एक्शन फिल्मो का निर्देशन किया |
फिल्म में संगीत दिया था लक्ष्मी कांत प्यारे लाल ने | गीत लिखे थे संतोष आनंद ने | गीतों को स्वर बद्द किया था कविता कृष्णमूर्ति , साधना सरगम, उदित नारायण , मोहम्मद अजीज , सुदेश भोसले ने |
फिल्म के गीत पी ले पी ले ओ मेरे जानी , इसे समझो ना रेशम का तार भइया और ये आन तिरंगा है उस वक्त काफी लोकप्रिय हुए थे |
google image
साल 1993 में डर , आँखे ,बाजीगर , दामिनी, खलनायक, अनाड़ी , हम है रही प्यार के ,रोजा , गुमराह, क्षत्रिय , तिरंगा जैसी फिल्मे रिलीज हुई थी |
साल 1993 में कमाई के मामले में 14 करोड़ की कमाई के साथ न 1 पर थी फिल्म आँखे ं न 2 पर 12 करोड़ 50 लाख कमाई के साथ थी फिल्म खलनायक नंबर 3 पर 10 करोड़ 75 लाख कमा कर ब्लॉक बस्टर हुई थी डर
7 करोड़ 75 लाख की कमाई के साथ न 4 पर थी बाजीगर | 6 करोड़ 75 लाख की कमाई के साथ न 5 पर रही थी तिरंगा | फिल्म तिरंगा का बजट लगभग 3 करोड़ रूपये था |
Tiranga film khani hindi
फिल्म तिरंगा सलाम है उन ईमानदार पुलिस अफसरों और सेना के जवानो को जो देश द्रोहियों से देश की रक्षा के लिए अपनी जान पर खेल कर देश द्रोहियों के साथ -साथ भ्र्ष्ट राजनेताओं को भी सबक सिखाने में पीछे नहीं हटते है |
बल्कि ऐसे राज नेताओं की जी हजूरी करने के बजाय ईमानदार राजनेताओं के आदेशों की पालना कर भ्र्ष्ट और गंदे पॉलिटिशियन्स के नापाक इरादों को नाकाम करने में कामयाबी हासिल करते है |
प्र्लयनाथ गेंडास्वामी दीपक शिर्के भारत पर अपनी हुकूमत चलाने के लिए भारत के भ्र्ष्ट नेताओँ के साथ मिलकर परमाणु मिसाइल बनाने की योजना बनाता है | जिसके लिए उसे ईमानदार पुलिस महानदेशक रूद्र प्रताप सिहं यानि सुरेश ओबेराय की हत्या को अंजाम देना पड़ता है |
जब इस ईमानदार पुलिस महानिदेशक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है तभी भ्र्ष्ट राजनेता जीवन लाल टंडेल उसकी आत्मा की शांति के लिए झूठी हमदर्दी दिखाता है |
इस झूठी हमदर्दी पर इंस्पेक्टर वागले यानी नाना पाटेकर का गुस्सा फूट पड़ता है और वागले उसी वक्त अपने गुस्से से जबरदस्त संवादों की बौछार भ्र्ष्ट राजनेता जीवन लाल टंडेल पर कर देता है | नानापाटेकर की जबरदस्त डायलोक डिलीवरी की वजह से सिनेमा हॉल तालियों से गूंज उठता है |
google image
उधर प्र्लयनाथ अपने मिसाइल मिशन के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक का अपहरण कर लेता है जिसकी जिम्मेदारी ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिहं यनि राज कुमार को सौंपी जाती है | सूर्यदेव को अपनी योजना पर काम करने के लिए वागले जैसे ईमानदार विश्वासपात्र और जांबाज व्यक्ति की तलाश थी जिसकी रिकमंड वो भारत के गृह मंत्री से करते है |
दोनों मिलकर भ्र्ष्ट पुलिस कर्मियों भ्र्ष्ट राजनीतिज्ञों का खात्म करते है | साथ ही प्र्लयनाथ के मिसाइल द्वारा भारत पर आक्रमण करने के मंसूबो को भी नाकाम करते है |
ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिहं और इंस्पेक्टर वाघले पुलिस डिपार्टमेंट के भ्र्ष्ट कर्मियों तथा भ्र्ष्ट राजनीतिज्ञों की जिस तरह से क्लास लेते है उसका अंदाज बड़ा ही दिलचस्प और दर्शनीय है |
फिल्म को बांधे रखने और जिज्ञासा बनाये रखने में नाटकीयता का सहारा लिया जाता है जो देखने में कही भी बोरियत पैदा नहीं करता है |
फिल्म को नानापाटेकर ,राजकुमार और खास कर प्र्लयनाथ गेंडा स्वामी यानि दीपक शर्की के अभिनय और डायलाक डिलीवरी के लिए तथा देश प्रेम और ईमानदार जांबाज पुलिस कर्मियों तथा सैनिकों के त्याग और बलिदान लिए जरूर देखना चाहिए | कुल मिलाकर फिल्म तिरंगा देश प्रेम का जब्बा पैदा करने वाली सुपरहिट फिल्म है |
unknown facts tiranga movie rajkumar nana patekar
1 पी ले पी ले ओ मेरे जानी गाने पर डांस करने से पहले नाना पाटेकर बहुत नर्वस थे क्योकि उन्होंने पहले कभी फिल्मों में डांस सीन शूट नहीं किये थे | लेकिन बाद में इस गाने और डांस को देशको की जबरदस्त सराहना मिली और यह गीत और नानापाटेकर का डांस आज भी बेचलर पार्टियों का लोकप्रिय गीत है |
2 12 मार्च 1993 को जब फिल्म तिरंगा दादर के प्लाजा सिनेमा में हॉउस फुल चल रही थी तभी वहाँ बम ब्लास्ट की घटना हुई जिसमे 10 लोग मरे गए यह घटना 2004 में आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे दिखाई गई है जो 1993 के मुंमबई बम ब्लास्ट पर आधारित फिल्म है
3 नाना पाटेकर का नाम फिल्म तिरंगा के लिए फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार को राज कुमार ने ही सुझाया था
4 नाना पाटेकर ने मेहुल कुमार के सामने शर्त रखी की फिल्म तिरंगा से उनके शूट किये गए सीन को नहीं काटा जायेगा दूसरा राज कुमार की किसी प्रकार की दखलंदाजी यदि हुई तो वो तिरंगा मूवी छोड़ कर चले जायेंगे चाहे फिल्म अधूरी जाये जाये
google image
5 जब मेहुल कुमार ने नाना पाटेकर की शर्त में बारे में राज कुमार को बताया तो राजकुमार ने मेहुल कुमार को आश्वस्त किया और हिंदी पिक्चर फिल्म तिरंगा बिना किसी दखलंदाजी के पूर्ण हुई परन्तु राजकुमार और नाना पाटेकर कभी दोस्त नहीं बन पाए |
6- 39 वें फिल्म फेयर समारोह में नाना पाटेकर को भी फिल्म तिरंगा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था यह पुरस्कार फिल्म दामिनी के लिए सनी देओल ने जीता |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।