bollywood movie queen review कंगना रनोट की हिंदी फिल्म क्वीन
Bollywood movie queen review
कंगना रनोट की हिंदी फिल्म क्वीन
दोस्तों कंगना रनोट आज सोशियल मिडिया पर छाई हुई है | चैनल के माध्यम से हमारा उद्देश्य किसी भी कलाकार के व्यक्तिगत जीवन को प्रचारित करना नहीं है परन्तु बॉलीवुड में दिए गए योगदान के बारे में अपनी राय आप तक पहुंचना है |
ताकि उनकी फिल्मो के संदेश से लोगों के जीवन में बदलाव आ सके है | फ़िल्मो के जरिये दिए गए संदेश पारिवारिक और सामाजिक व्यवस्था को बनाये रखने में मददगार हो सके | आज हम आपके लिए लाये है कंगना रनोट की फिल्म क्वीन की जानकारी |
बताएंगे फिल्म queen के unknown facts | Queen movie cast | awards | Queen movie box office collection | queen movie story | संदेश | के बारे में
साथ ही बताएंगे 2014 में कमाई के मामले में कौन - कौन सी फिल्म थी टॉप 3 में ? highest grossing movies of 2014 bollywood
2014 में और भी कौन- कौन सी प्रमुख हिट फिल्मे हुई थी रिलीज | किस फिल्म ने जीता था 2015 में बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड ? filmfare awards 2014 winning movie
यदि जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ
फिल्म queen रिलीज हुई थी हुई 7 मार्च 2014 को फिल्म के निर्माता है अनुराग कश्यप, विक्रमा दित्य मोटवानी, मधु मंटेना | निर्देशन किया है विकास बहल ने | फिल्म के लेखक है विकास बहल, अन्विता दत्त गुप्तान |
Queen Movie Cast | songs |
फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आये थे कंगना रनोट राज कुमार राव लिसा हेडन सहायक भूमिका में थे जेफ्री हो , मार्को केनेडिया, योगेंद्र टीकू ,अलका बडोला |
बात करते है फिल्म के गीत संगीत के बारे में फिल्म में संगीत का जादू बिखेरा था अमित त्रिवेदी ने | गीतों को बोल दिए थे अन्विता दत्त ने | गीत संगीत को मधुर स्वर देकर लोकप्रिय बनाया था आशा भोसले और अर्जित सिंह ने लंदन ठुमकदा , बदरा बहार, ओ गुजरिया जैसे गीत मधुर बन पड़े है |
Bollywood movies released in 2014
2014 में रिलीज हुई प्रमुख फिल्मों के बारे में करते है बात | 2014 में शादी के साइड इफेक्ट्स, डेड इश्किया, बेवकूफियां ,गुलाबी गैंग फिल्मे फिस्स रही थी यानि फ्लॉप हुई थी |
हैप्पी न्यू ईयर ,सिंघम रिटर्न्स , सुपर हिट रही थी | जबकि हॉलिडे ,हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, क्वीन हिट रही थी | किक और पी के ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर रही थी |
Highest grossing movies in 2014
बात करते है साल 2014 में भारत में कमाई के मामले में टॉप 3 फिल्मों के बारे में | कमाई के मामले में
- नंबर 3 थी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फिल्म ने कमाए थे 203 करोड़ रूपये |
- नंबर 2 पर रही थी किक फिल्म ने कमाए थे 231 करोड़ 85 लाख रूपये |
- नंबर 1 पर रही थी आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म पी के | फिल्म ने कमाए थे 340 करोड़ 4 0 लाख रूपये |
बात करते है फील क्वीन की स्टोरी तथा संदेश के बारे में
Queen movie story in hindi
फिल्म क्वीन उन लड़कियों और उनके माता पिताओं को जरूर देखनी चाहिए जो आज भी लड़कियों को हालत की मारी मानते है या उन्हें अति सुरक्षित माहौल प्रदान करना चाहते है |
ये सच है की महिलाओं के प्रति अपराधों को देखते हुए लड़कियों की सुरक्षा जरूरी है | परन्तु उनके व्यक्तित्व के विकास तथा दुनियादारी सिखने के लिए लड़कियों को हर तरह के माहौल का अनुभव भी होना जरूरी है |
google image |
और उसके लिए आधुनिक जीवन जीना जरूरी नहीं है बल्कि सोच को आधुनिक बनाना जरूरी है | आज अक्सर लड़कियाँ सोच को आधुनिक बनाने के बजाय आधुनिकता की चकाचोंध में जीवन को आधुनिक बनाने के प्रयास में लग जाती है | अक्सर माता पिता कि लड़कियों के प्रति चिंता यही होती है |
रानी यानि कंगना रनोट के माध्यम से फिल्म में यही दिखने कोशिश की गई है कि साधारण छोटे शहर की लड़की भी आत्म विश्वाश के बल पर हर परेशानी हर मुसीबत से बाहर निकल सकती है |
उसके लिए उसे आधुनिक जीवन जीना जरूरी नहीं है बल्कि पुरुषो की सोच को आधुनिक बना कर महिलाओं के प्रति बिगड़ी सोच को बदलना है | घर में छिपकलियों और चूहों से डरने वाली महिलाओं को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए |
Queen movie message
फिल्म का संदेश यही है की लड़कियों का हाइली एजुकेटेड होना या फैशनेबल होना उतना मायने नहीं रखता जितना उनका आत्मविश्वाशी होना जरूरी है |
कंगना रनोट ने गैंग स्टार, लाइफ इन मेट्रो, फैशन , तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मो में अपने अभिनय की प्रतिभा दिखाई है | वहीं फिल्म क्वीन में किये गए अभिनय से कंगना रनोट ने दर्शकों का दिल जाता है |
कुल मिला कर क्वीन एक ऐसी फिल्म है जो अच्छे दर्शकों को जरूर पसंद आएगी यदि फिल्म क्वीन हमारा संदेश पसंद आया हो तो दिल से कर दीजिये एक लाइक शेयर कमेंट
बात करते है फिल्म के unknown facts के बारे में
Queen movie Facts
1 पहले फिल्म के लिए करीना कपूर को अप्रोच किया गया था परन्तु करीना ने फिल्म करने से मना कर दिया था |
2 फिल्म की सफलता बॉलीवुड के लोगों के लिए आश्चर्य का विषय थी क्योकि फिल्म में कंगना रनोट के सिवा कोई बड़ा स्टार नहीं था | ना ही फिल्म के लिए ज्यादा मार्केटिंग की गई थी | परन्तु कंगना रनोट ने अपनी एक्टिंग के दम पर साबित कर दिया कि अच्छी फ़िल्मो के लिए फिल्म की कहानी और एक्टिंग में दम होना चाहिए |
3 कंगना को फिल्म क्वीन के लिए नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था | इससे पहले भी कंगना को फिल्म फैशन के लिए यह सम्मान मिल चुका है किसी भी अभिनेता के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त करना बड़े गौरव और सम्मान की बात होती है |
4 60 वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में फिल्म क्वीन को 13 केटेगरी में नॉमिनेट किया गया जबकि हैदर तथा हाई वे को 9 - 9 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था |
google image |
5 60 वें फिल्म फेयर समरोह में फिल्म क्वीन 6 अवार्ड्स जित कर सबसे ज्यादा अवार्ड जितने वाली फिल्म बनी | फिल्म क्वीन को बेस्ट फिल्म बेस्ट डायरेक्टर , बेस्ट एडिटिंग ,बेस्ट बेक ग्राउंड, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी तथा कंगना रनोट को बेस्ट ऐक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।