hindi film ram lakhan review in hindi | अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित फिल्म
hindi film ram lakhan review in hindi अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित फिल्म
entertainment में आज हम आपको बताने वाले है hindi film ram lakhan review in hindi अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित की फिल्म राम लखन बारे में | बताएंगे 1989 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में | Top 10 bollywood movies of 1980s
- Top 10 bollywood movies of 1989 | Best Bollywood movie of 1989 | 1989 filmfare awards |1989 bluckbuster bollywood movie
बताएंगे किन- किन फिल्मों ने की थी 1989 में अच्छी कमाई ?1980s highest grossing films साथ ही बतायेगे 1989 में बनने वाली कौन -कौन सी फिल्में नोमिटेट हुई थी 1990 के फिल्म फेयर समारोह में ?1990 filmfare awards किस फिल्म ने जीते थे सबसे ज्यादा अवार्ड ? कौन सी फिल्म को मिला था 1990 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड ? जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ |
google image |
- वर्ष 1989 में रिलीज हुई प्रमुख फिल्मे , कमाई heighest grossing bollywoood movies of 1989
साल 1989 में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर रही थी सन्नी देओल , जैकी श्रॉफ ,नसीरुद्दीन शाह की फिल्म त्रिदेव | bollywood movie tridev फिल्म ने कमाए थे 8 करोड़ 50 लाख रूपये फिल्म हिट रही थी |
जबकि दूसरे नंबर पर रही थी | अनिल कपूर , जैकी श्रॉफ , माधुरी दीक्षित की फिल्म राम लखन bollywood movie ram lakhan | फिल्म ने कमाए थे 9 करोड़ 75 लाख रूपऐ फिल्म सुपर हिट रही थी |
जबकि पहले नंबर पर रही थी सलमान खान भाग्य श्री की ब्लॉक बस्टर हिट फिल्म मैंने प्यार किया bollywood movie maine pyar kiya फिल्म ने कमाए थे 14 करोड़ रूपये |
- Bollywood movies released in 1989
इन फिल्मो के आलावा वर्ष 1989 में रिलीज हुई प्रमुख फिल्मे ये थी चांदनी , परिंदे, बंटवारा , ऐलाने जंग, सलाम बॉम्बे, चालबाज ,राख , ईश्वर | आज हम आपको बताने जा रहे है 1989 में कमाई के मामले में दूसरे नंबर रहने वाली फिल्म राम लखन के बारे में |
google image |
फिल्म राम लखन | कलाकार | गीत संगीत Ram Lakhan Cast |Ram Lakhan Film Song|
फिल्म राम लखन रिलीज हुई थी Ram lakhan release date 27 जनवरी 1989 को फिल्म के निर्माता, निर्देशक है Ram lakhan director सुभाष घई | डायलॉग्स लिखे है कादर खान ने कहानी लिखी थी सचिन भौमिक ,सुभाष घई ने |
फिल्म में मुख्य और सहायक भूमिका में नजर आये थे Ram lakhan film cast अनिल कपूर ,,जैकी श्रॉफ माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर ,डिंपल कपाड़िया , राखी , गुलशन ग्रोवर, परेश रावल ,अन्नू कपूर , रजा मुराद , सुभाष घई |
फिल्म में लक्ष्मी कांत प्यारे लाल के संगीत और आनंद बक्शी के लिखे Ram lakhan film ke gano ko gaya tha कृष्णा मूर्ति , मो अजीज ,अनुराधा पोडवाल , मनहर उधास , लता मंगेशकर, नितिन मुकेश ,अमित कुमार, ने लक्ष्मी कांत प्यारे लाल के संगीत और आनंद बक्शी के लिखे गीत को स्वर दिया |
Ram lakhan film ke gane
गीत है 1to ka 4 4to ka 1 my name is lakhan ,1 to ka 4 song , बड़ा दुःख दीना मेरे लखन ने बड़ा दुःख दीना bada dukh dina tere lakhan ne , मेरे दो अनमोल रतन एक है राम और एक लखन mere do anmol ratan song , तेरा नाम लिया तुझे याद किया tera naam liya tujhe yaad kiya song , मैं हूँ वो हीरो main hoon woh hero , बेखबर बेवफा bekhabar bewafa
1989 में फिल्म का गीत संगीत जबरदस्त हिट रहा था | फिल्म राम लखन के सभी गीत लोकप्रिय हुए थे | ram lakhan film ke song लोकप्रिय हुए थे |
google image |
फिल्म राम लखन अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित | स्टोरी , समीक्षा review | Ram lakhan movie review in hindi
Ram lakhan movie story in hindi
राम लखन फिल्म की स्टोरी दो भाइयो राम (जैकी श्रॉफ) और लखन (अनिल कपूर )की है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, एक दूसरे के लिए जी जान लगाने को तैयार है | इनकी माँ श्रद्धा सिहं ( राखी ) विधवा है |
जो अपने दोनों बेटों को पाल पोस कर बड़ा करती है एक पुलिस इंस्पेक्टर बन जाता है और दूसरा आवारा गर्दी करता है | इससे पूर्व राखी का देवर बिश्वेश्वर नाथ ( अमरीश पूरी ) जायदाद हड़प कर श्रद्धा सिहं के पति की हत्या कर देता है | श्रद्धा सिंह तभी अपने पति के कत्ल का बदला लेने की कसम खाती है |
उधर राम ईमानदार इंस्पेक्टर है उसे बिश्वेश्वर नाथ अपने काले धंधे में शामिल करना चाहता है | परन्तु अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाता है | इसलिए वो राम और लखन में फूट डालकर लखन को अपने पक्ष में कर लेता है |
अंत में लखन पुलिस में भर्ती होकर नाटकीय तरीके से अपनी जान पर खेल कर अंतर्राष्ट्रीय स्मगलर बेड मेन केसरिया विलायती ( गुलशन ग्रोवर ) तथा सर जोन ( रजा मुराद ) के साथ बिश्वेश्वर नाथ ( अमरीश पूरी ) के काले धंधो का पर्दाफाश करता है |
इसमें राम की प्रेमिका गीता और लखन की प्रेमिका राधा का भी सहयोग उन्हें मिलता है | एक्टिंग की बात की जाये तो माधुरी दीक्षित अपने नृत्य और सौंदर्य से दर्शकों प्रभावित करने में कामयाब रही है | अनिल कपूर ने आवारा गिर्दी करने वाले लड़के से लेकर जिम्मेदार पुलिस अफसर तथा बेईमान पुलिस अफसर दोनों के रोल बखूबी निभा कर अभिनय की छाप छोड़ी है |
जैकी श्रॉफ ने ईमानदार पुलिस अफसर बेटा ,भाई, प्रेमी की भूमिका में दर्शकों प्रशंशा पाई है खलनायक की भूमिका में अमरीश पूरी , रजा मुराद , खास कर गुलशन ग्रोवर के बेड मेन केसरिया विलायती के रोल को दर्शक आज भी याद करते है |
अनुपम खेर को किसी भी रोल में देखकर दर्शक उनकी प्रशंशा ही है फिल्म राम लखन में सतीश कौशिक साथ उनकी कॉमेडी दर्शक भूल नहीं सकते राखी और परेश रावल ने अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है |
google image |
कुल मिलाकर राम लखन दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रही है | गीत ,संगीत, एक्टिंग ,कॉमेडी ,सिनेमोग्राफी ,डायरेक्शन, स्टोरी सभी कुछ फिल्म को सफल बनाते है जो राम लखन में देखा सकता है |
hindi film ram lakhan unknown facts
1 राम लखन फिल्म में कई जोडिया नजर आई 1 अनिल कपूर माधुरी दीक्षित 2 अनिल कपूर जैकी श्रॉफ 3 अनिल माधुरी अनुपम 4 सुभाष घई अनिल कपूर जैकी श्रॉफ जिन्होंने कई एक साथ काम किया |
2 अनिल कपूर जैकी श्रॉफ की जोड़ी ने साल 1989 में 3 फिल्मो में काम किया राम लखन , परिंदा, काला बाजार |
3 35 वे फिल्म फेयर अवार्ड के लिए फिल्म मैंने प्यार किया को 12 राम लखन तथा चांदनी को 10 - 10 केटेगिरी में नॉमिनेट किया मैंने प्यार किया 1989 की बेस्ट फिल्म अवार्ड के साथ सबसे ज्यादा अवार्ड जितने वाली फिल्म बनी |
4 अनुपम खेर तथा सतीश कौशिक को फिल्म राम लखन के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड दिया गया
google image |
5 राखी को फिल्म राम लखन के लिए बेस्ट स्पोर्टिग ऐक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।