coolie no 1 govinda 1995 v/s cooli no 1 varun dhawan 2020 समानता असमानता
coolie no 1 govinda 1995 v/s cooli no 1 varun dhawan 2020
कूली no 1 गोविंदा V / S वरुण धवन 1995 - 2020
google image
कूली no 1 1995 गोविंदा कॉमेडी मूवी
दोस्तों वैसे तो आने वाले 25 दिसंबर को वरुण धवन अभिनीत कूली no 1 रिलीज होने जा रही है | परन्तु आज हम आपको बताने जा रहे है 1995 रिलीज हुई गोविंदा की सुपर हिट कॉमेडी फिल्म कूली no 1 के बारे में | इन दोनों फिल्मो में कई समानताये होते हुए भी दोनों फिल्मे कई बातो में अलग भी है | जिसके बारे में बात करेंगे हम unknown फैक्ट्स में पहले बात करते है 1995 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म कुली no 1 के बारे में |
google image
star cast songs cooli no 1 1995
फिल्म रिलीज डेट 30 जून 1995 वरुण धवन अभिनीत कूली no 1| गोविंदा की सुपर हिट कॉमेडी फिल्म कूली no 1 दोनों फिल्मो में कई समानताये होते हुए भी दोनों फिल्मे कई बातो में अलग भी है | जिसके बारे में बात करेंगे हम unknown फैक्ट्स में
निर्माता वासु भगनानी
निर्देशक डेविड धवन
कलाकार गोविंदा , करिश्मा कपूर, कादर खान, शक्ति कपूर ,
सदाशिव अमरारपुरकर, कुलभूषण खरबंदा
संगीत कार आनंद मिलिंद
गीत संगीत को अपने मधुर स्वर देकर जबरदस्त लोकप्रिय बनाया था कुमार सानू ,अलका याग्निक, उदित नारायण ,साधना सरगम ,अभिजीत ने | में तो रस्ते से जा रहा था , आ आ जाने जा ना , जेठ की दोपहरी में , तेरे प्यार में दिल दीवाना , हुस्न है सुहाना गीत आज भी अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है |
box office collection and highest grossing movies 1995
साल 1995 में जब कूली no 1 रिलीज हुई थी उसी वर्ष ये प्रमुख फिल्मे भी हुई थी रिलीज जिनमे दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे , करन अर्जुन, राम जाने ,राजा ,रंगीला, बरसात ,कूली no 1 , सबसे बड़ा खिलाडी ,बरसात , बाजी ,वीरगती ,रावण राज ,बेवफा सनम फिल्मे रिलीज हुई थी |
शहरुख खान काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेगे अपार सफल आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म रही थी | फिल्म 53 करोड़ 34 लाख की कमाई के साथ no 1 पर थी | कमाई के मामले में no 2 थी शाहरुख़ ,सलमान, काजोल की फिल्म करन अर्जुन | फिल्म ने कमाए थे 25 करोड़ 28 लाख रूपये |
no 3 पर 20 करोड़ 35 लाख की कमाई के साथ थी माधुरी दीक्षित ,संजय कपूर की फिल्म राजा | no 4 पर थी आमिर खान, उर्मिला मार्तोंडकर की फिल्म रंगीला | फिल्म ने कमाई की थी 20 करोड़ 22 लाख रूपये की | फिल्म ब्लॉक बस्टर रही थी |
no 5 पर थी बाबी देओल, टिवंकल खन्ना की फिल्म बरसात कमाई की थी 19 करोड़ 18 लाख की | फिल्म सुपर हिट रही थी | फिल्म कूली no 1 ने कमाई की थी 13 करोड़ रूपये की फिल्म कमाई के मामले में साल 1995 की छटे no की फिल्म बनी थी | फिल्म सुपर हिट रही थी |
interesting un known facts comedy film cooli no 1 1995
1 - 1993 में तमिल भाषा में चिन्ना मापिल्लई नाम से फिल्म बनी थी जिसका अर्थ है छोटा जवाई यह कॉमेडी फिल्म बेहद सफल रही 1993 में ही इस फ़िल्म को तेलगु भाषा में चिन्ना अल्लूडू के नाम से बनाया गया किसका भी अर्थ है छोटा जवाई 1999 में इसी फिल्म को कन्नड़ भाषा में कूली राजा के नाम से बनाया गया साल 1995 में फिल्म को हिंदी में कूली no 1 के नाम से बनाया गया
2 - पहले फिल्म का नाम कुली ही रखा जाना था परन्तु इस नाम से पहले ही मनमोहन देसाई अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म कूली बना चुके थे और वास्तव में यह टाइटल मनमोहन देसाई के नाम से रजिस्टर्ड था गोविंदा ने डेविड धवन को क़ुली के साथ no 1 जोड़ने का सुझाव दिया इस तरह फिल्म का नाम कुली no 1 हुआ उसके बाद no 1 सीरीज का चलन शुरू हुआ फिर no 1 नाम से जितनी फिल्मे बनी इसके बाद बनी
3 - फिल्म कुली no 1 बनने के बाद उसका ट्रायल शो रखा गया था फिल्म के निर्माता वासु भगनानी ने कुछ ही मेहमानो के लिए शो की व्यवस्था की थी परन्तु फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन को फिल्म की सफलता पर पूर्ण विश्वास था डेविड धवन ने वासु भगनानी से अधिक लोगों के लिए शो बुक करने को कहा ट्रायल देखने के बाद लोगों को फिल्म की जबरदस्त कॉमेडी इतनी पसंद आई की लोग ट्रायल शो में लोटपोट हो गए
4 - करिश्मा कपूर के स्थान पर पहले जूही चावला को अप्रोच किया गया था परन्तु जूही चावला इस सुपर हिट कॉमेडी हिस्सा नहीं बन पाई
5 - 1995 में बनी फिल्मो को 1996 में फिल्म फेयर अवार्ड दिए गए थे जिसमे बेस्ट एक्टर केटेगिरी के लिए शाहरुख़ खान को दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के लिए आमिर खान को फिल्म रंगीला के लिए सलमान खान को करण अर्जुन के लिए अजय देवगन को फिल्म नाजायज तथा गोविंदा को फिल्म कूली NO 1 के लिए नॉमिनेट किया गया था बेस्ट एकत्र का पुरस्कार जीता था शाहरुख़ खान ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले लिए
6 - सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए कादर खान को फिल्म कूली NO 1 के लिए नॉमिनेट किया गया था बेस्ट कॉमेडियन का पुरस्कार जीता था अनुपम खेर ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के लिए
7 - कूली no 1 के नाम से 25 दिसंबर २०२० को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही आइये बात है इस फिल्म से जुड़े फैक्ट्स के बारे में
8 - 1995 में बनी कूली no 1 में जहाँ गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे वहीँ 2020 होने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका में में नजर आएंगे वरुण धवन सारा अली खान कादर खान वाली भूमिका में नजर आएंगे परेश रावल
9 - 1995 में बनी कूली no 1 के दो गानों को इस फिल्म में रखा गया है में तो रस्ते पे जा रहा था और हुस्न है दीवाना 1995 में बनी में फिल्म रस्ते पे जा रहा था को गया था कुमार सानू और अलका याग्निक ने | हुस्न है दीवाना को गया था अभिजीत और चांदना दीक्षित ने | 2020 में बनी कूली no 1 में भी ये गाने इन्ही की आवाज में सुनाई देंगे |
10 - शक्ति कपूर ने 1995 में रिलीज हुई फिल्म में गोवर्धन मामा की भूमिका निभाई थी उनकी बहुत इच्छा थी की 2020 में वाली कूली no 1 में भी उन्हें रोल मिले उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान भी कही परन्तु वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए | बहरहाल इस फिल्म में कादर खान, शक्ति कपूर ,सदाशिव अमररपुरकर जैसे कॉमेडियन तो नजर आएंगे परन्तु हंसाने के लिए उनकी जगह होंगे परेश रावल , राजपाल यादव ,जॉनी लिवर
फिल्म अमेजन प्राइम पर 25 दिसंबर रिलीज हो रही है फिल्म यदि देखे तो हमे जरूर कमेंट कर बताये आपको 1995 वाली कूली no 1 पसंद आई या 2020 वाली |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।