jeetendra movie farz 1967 cast songs facts इस गाने से बने थे जितेंद्र जंपिंग जैक
jitendr movie farz | movie farz old | hindi movie farz 1967 facts jumping jack jitendra
jitendr movie farz songs,jitendr ki film farz movie ,farz movie jitendra wala, farz movie jitendra ki,hindi movie farz old,farz movie song old , farz film old movie,farz old movie cast, hindi movie farz jitendra ki , hindi movie farz 1967 review,
फिल्म फर्ज के इस गाने से बने थे जितेंद्र जंपिंग जैक फिल्म फर्ज को इस तरह बचाया जितेंद्र ने फ्लॉप होने से
jeetendra movie farz 1967 cast songs facts
इस गाने से बने थे जितेंद्र जंपिंग जैक
Jeevanamrat Image |
इस पोस्ट में बताने जा रहे है जितेंद्र की 1967 में आई फिल्म फर्ज के बारे में जानकारी फ़र्ज़ मूवी स्टार कास्ट सांग्स तथा unknown facts . फिल्म फर्ज के किस गाने से बने थे जितेंद्र जंपिंग जैक | फिल्म फर्ज को किस तरह बचाया जितेंद्र ने फ्लॉप होने से |
nmskaar dosto aaj hum btane ja rhe hai 1
रिलीज डेट 6 oct 1967
निर्माता सुंदर लाल नाहटा
निर्देशक रवि कांत नगाइच
कलाकार जितेंद्र ,बबिता ,साजन , मोहन चोटी , मुकरी, आगा ,अरुणा ईरानी
संगीत कार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार आनंद बक्शी
स्वर लता मंगेशकर , मोहम्मद रफ़ि, मुकेश, आशा ,भोसले ,सुमन कल्याणपुर
फिल्म का गीत संगीत सुपर हिट था जो फिल्म आज भी की जान है | रफ़ि साहब द्वारा गाये गए मस्त बहारों का में आशिक बार बार दिन ये आये ----
तथा मुकेश और लता जी के मधुर कंठो से निकली रस धारा हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने गाने ने आज भी श्रोताओं को सुनने और गुनगुनाने पर मजबूर कर रखा है |
1967 में उपकार, हमराज ,राम और श्याम जैसी फिल्मों को टक्कर देती हुई यह फिल्म कमाई के मामले में साल 1967 की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी फिल्म थी फिल्म ने भारत में कमाए थे 2 करोड़ 50 लाख रूपये |
जितेंद्र की पहली फिल्म थी 1964 में आयी फिल्म गीत गया पत्थरो ने लेकिन सफलता मिली थी उन्हें फिल्म फर्ज से | फिल्म फर्ज से पहले जितेंद्र ने मशहूर फ़िल्मकार वी शांता राम जी के साथ बतौर एक्स्ट्रा 150 रूपये मासिक वेतन पर काम किया था |
उसके बाद वी शांता राम जी ने जितेंद्र को फिल्म गीत गाया पत्थरो ने में बतौर हीरो काम दिया | इस फिल्म के लिए उन्हें मात्र 100 रुपया महीना मिला करता था | उनके एक्स्ट्रा के रूप में मिलने वाले रुपयों से भी 50 रूपये कम था बतौर हीरो क्यों दिया गया |
उन्हें इतना कम वेतन कैसे मिली जितेंद्र को उनकी पहली फिल्म गीत गाया पत्थरो ने यदि जानना चाहते है तो हमारी आने वाली पोस्ट का इंतजार करें हम उस पोस्ट में ये शानदार जानकारी आप तक पहुचायेंगे |
फिल्म फ़र्ज़ शुरुवात के 10 -12 सप्ताह तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी | यह जानकर जितेंद्र निराश हो गए | वो किसी तरह से फिल्म का 15 सप्ताह तक सिनेमाघरों में प्रदर्शन जारी रखवाना चाहते थे | ताकि फिल्म सिनेमाघरों से उतरे नहीं |
जितेंद्र ने एक आइडिया सोचा उन्होंने 15 सप्ताह तक के सभी टिकिट खुद ही बुक कर लिए जिससे फिल्म सिनेमाघरों से उतरी ही नहीं |
इसके लिए जितेंद्र को उस जमाने में 2000 रूपये प्रति सप्ताह खर्च करने पड़ते थे | धीरे धीरे लोग फिल्म देखने जाने लगे और फिर फिल्म हिट हो गई इस तरह जितेंद्र ने एक फ्लाफ फिल्म को हिट बना दिया |
वैसे तो फिल्म फर्ज एक जासूसी फिल्म है जिसे जेम्स बांड स्टाइल के नाम से भी चर्चित किया गया | इसके आलावा फिल्म फर्ज को गीत , संगीत और नृत्य की वजह से पसंद किया गया |
मस्त बहारो का में आशिक गाने में जितेंद्र के जंपिंग जैक डांस को पसंद किया गया | डांसिग स्टार के रूप में जितेंद्र की छवि इसी गाने से बनी जो बाद में 80 के दशक में हिम्मतवाला , तोहफा ,जस्टिस चौधरी ,मवाली फिल्मो में श्री देवी के साथ हिट हुई |
फिल्म फर्ज़ के हीरो जितेंद्र की हिरोइन थी बबिता कपूर | इस जोड़ी की तरह 2001 में आई फिल्म मुझे कुछ कहना है में नजर आई थी जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर और बबिता की बेटी करीना कपूर की जोड़ी |
फिल्म मुझे कुछ कहना से जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था | इस फिल्म के लिए तुषार कपूर को मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था |
गाने मस्त बहारों का में आशिक फिल्म में जितेंद्र द्वारा पहने गए जूते एक सस्ती दुकान से खरीदे गए थे इन जूतों के साथ किये गए डांस को काफी पसंद किया गया सफेद जूते बाद में कई फिल्मो में ट्रेड मार्क बन गए |
फिल्म फ़र्ज़ में जितेंद्र का नाम गोपाल था और उन्हें एजेंट 116 के नाम से जाना जाता है | ऐसा ही 1973 में आई रविकांत नगाइच के निर्देशन में बनी फिल्म कीमत जिसमे मुख्य भूमिका में थे धर्मेंद्र और रेखा | यह भी एक जासूसी फिल्म थी | इस फिल्म में भी धर्मेंद्र का नाम गोपाल है तथा उन्हें भी एजेंट 116 के नाम से जाना जाता है |
इसके आलावा 1982 में भी रविकांत नगाइच ने फिल्म रक्षा का निर्देशन किया था इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जितेंद्र और परवीन बॉबी नजर आये थे |
आपको ताज्जुब करने जरूरत बिलकुल नहीं है क्योंकि यह भी जासूसी फिल्म है और इस फिल्म में भी जितेंद्र का नाम गोपाल है तथा उन्हें भी एजेंट 116 के नाम से जाना जाता है | फिल्म कीमत तथा रक्षा दोनों ही फिल्म 1967में आई फर्ज की सीक्वल है जो 1966 में आई तेलगु फिल्म का रेमक है |
1989 में आई सलमान खान भाग्य श्री की ब्लॉक बस्टर फिल्म मैंने प्यार किया है में अंताक्षरी गाने में हम तो तेरे आशिक है सदियों पुराने को जगह दी गई | फिल्म मैंने प्यार किया कि यह अंताक्षरी सुपर हिट हुई थी जिसे लोग आज भी याद करते है
फिल्म फर्ज लिए जितेंद्र से पहले मनोज कुमार तथा शशि कपूर को भी अप्रोच किया गया था परन्तु दोनों ने इसे रिजेक्ट कर दिया था |
1967 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 15 वां फिल्म फेयर समारोह 1968 में आयोजित किया गया जिसमे मनोज कुमार ,आशा पारेख की सुपर हिट फिल्म उपकार तथा सुनील दत्त , नूतन की फिल्म मिलन को 9 -9 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया |
फिल्म उपकार सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ 6 केटेगिरी में पुरस्कार जीतकर साल 1967 की सबसे ज्यादा अवार्ड जितने वाली फिल्म बनी | जबकि फर्ज किसी केटेगिरी में नॉमिनेट नहीं हो पायी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।