kabhi khushi kabhi gum amitabh bachchan sharukh hritik movie unknown facts
kabhi khushi kabhi gum हिंदी फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम
amitabh bachchan sharukh hritik movie unknown facts
google image
यह लेख अमिताभ बच्चन शाहरुख़ खान ह्रितिक रोशन की सुपर हिट हिंदी फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम के रोचक unknown facts के बारे में है फिल्म की स्टार कास्ट लोकेशन के बारे में है
kabhi khushi kabhi gum cast
रिलीज डेट 14 दिसंबर 2001
निर्मता करन जोहर
निर्देशक यश जोहर
लेखक करण जोहर
कलाकार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ,शाहरुख़ खान ,ऋतिक रोशन, काजोल,
करिश्मा कपूर ,रानी मुखर्जी, फरीदा जलाल ,आलोकनाथ ,जोनी लिवर
संगीतकार जतिन ललित , आदेश श्रीवास्तव ,संदेश सांडियाल
गीतकार समीर
kabhi-khushi-kabhi-gum-amitabh-bachchan-sharukh-hritik-movie-unknown-facts
फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल कारण जोहर के पिता यश जोहर के वास्तविक जीवन पर आधारित था यश जोहर का जन्म दिन 6 सितंबर को आता है फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन का जन्म दिन भी 6 सितंबर के दिन ही मनाया जाता है वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम यश रायचंद रखा गया था
अमिताभ बच्चन की यह फिल्म सुपर हिट रही थी परन्तु आमिर खान को यह फिल्म बिलकुल पसंद नहीं आई जब फिल्म की स्कीनिंग की गई थी तब आमिर खान फिल्म बीच में ही छोड़ कर चले गए थे | करण जोहर के शो काफी विथ करन में आमिर खान ने इस फिल्म के बारे में अपनी राय प्रकट करते हुए इस बात के लिए माफ़ी भी मांगी थी की दुनिया को यह फिल्म पसंद आई हो परन्तु मुझे फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई |
google image
अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी अभिनेत्री जय बच्चन ने फिल्म में पति पत्नी की भूमिका निभाई है यह जोड़ी हिंदी सिनेमा में फिल्म कभी ख़ुशी कभी से पहले 1981 में आई फिल्म सिलसिला में नजर आई थी उसके बाद अमिताभ और अभिनेत्री जय बच्चन की जोड़ी को 20 वर्षों बाद फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम में देखा गया
kabhi khushi kabhi gum movie songs
फिल्म के गीत संगीत की यदि बात की जाये तो फिल्म का शानदार गीत संगीत फिल्म की जान है जो उस वक्त जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था फिल्म का टाइटल सांग कभी ख़ुशी कभी गम के आलावा बोले चूड़ियाँ सूरज हुआ मध्यम यू आर माई सोनिया सावा शावा ये लड़का हाई अल्ला लता मंगेशकर अलका याग्निक सोनू निगम कविता कृष्णमूर्ति अमित कुमार उदित नारायण सुनिधि चौहान सुदेश भोसले अमिताभ बच्चन स्वर और गानों के बोल ही दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर देते है
shooting location kabhi khushi kabhi gum
google image
फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम की शूटिंग मुंबई में 16 अक्टूबर 1998 को शुरू हुई थी उसके बाद लंदन तथा इजिप्ट में भी फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हुई थी कहा जाता है की बोले चूड़ियाँ गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन काजोल करीना कपूर शाहरुख़ खान अमिताभ बच्चन जया बच्चन जैसे सुपर स्टार्स उपस्थिति कारण कारन जोहर तनाव गए थे और बेहोश गए थे बाद में बिस्तर पर लेटे लेटे ही कारण ने बाकि के गीत का निर्देशन जारी रखा
फिल्म में चाँदनी चौक दिल्ली दृश्यों को दिखाया गया है चंदनी चौक के के दृश्यों को फिल्माने के लिए मुंबई के फिल्म सिटी के स्टूडियो में शमिष्ठा रॉय के निर्देशन में चाँदनी चौक का निर्माण किया गया प्रमाणिकता बनाये रखने लिए टीम ने कुछ दृश्य दिल्ली चाँदनी चौक के भी लिए शमिष्ठा रॉय को फिल्म ख़ुशी कभी गम के लिए सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन पुरस्कार से नवाजा गया
लंदन शूटिंग लोकेशंस दृष्टि से कारण जोहर के पसंदीदा शूटिंग लोकेशंस में है शूटिंग लन्दन के मिलेनियम स्टेडियम ब्लू वाटर ब्लेन्हैम पैलेस सेंट पाल कैथेड्रल और टेम्स नदी के किनारे शामिल है राय चाँद परिवार के हवेली वाले सीन की शूटिंग वेडेसडॉन मेनर में शूट किये गए थे
google image
फिल्म का सुपर हिट गीत सूरज हुआ मध्यम शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था इस गाने शूटिंग इजिप्ट यानि मिस्र के काहिरा शहर के गीजा पिरामिडो के बीच थी सूर्य की रौशनी को देखते हुए इस गीत की शूटिंग सुबह 7 से 9 बजे के बीच ही की जा सकती थी इस वजह से इस गाने को फिल्माने में काफी समय लगा
फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन द्वारा आती क्या खंडाला गाने पर डांस किया गया था जो रानी मुखर्जी की 1998 में आई पहली हिट फिल्म गुलाम का हिट सांग है
जॉनी लिवर ने फिल्म में हल्दीराम की भूमिका निभाई है जॉनी लिवर के बेटे जस्सी लिवर भी फिल्म में उनके बेटे की भूमिका में है
फिल्म में शाहरुख़ खान के बचपन का रोल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने निभाया है
top movies and box office collection film fare awards year 2001
बात करते है साल 2001 में रिलीज हुई और कमाई के मामले में टॉप थ्री फिल्मों में
साल 2001 में ग़दर एक प्रेम कथा , कभी ख़ुशी कभी गम , लगान , इंडियन, लज्जा ,जोड़ी no 1, चोरी चोरी चुपके चुपके ,अशोका, नायक , दिल चाहता है, चाँदनी बार रिलीज हुई थी
साल 2001 में भारत में कमाई मामले में no 1 पर रही थी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा कमाई की थी 76 लाख 88 करोड़ की ब्लॉक थी no 2 पर थी फिल्म कभी ख़ुशी गम थी 55 करोड़ 65 लाख की no 3 खान की फिल्म लगान कमाई थी 34 करोड़ की
google image
फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम को 16 केटेगिरी में दिल चाहता है 11 केटेगिरी में लगान और ग़दर एक प्रेम कथा 9 -9 केटेगिरी में फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया लगन साल 2001 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के फिल्म अवार्ड से नवाजा गया फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम लिए काजोल को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा जया बच्चन को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग ऐक्ट्रेस के फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।