hindi movie dharm adhikari | 1986 box office collection खास बात |
hindi movie dharm adhikari |
1986 box office collection खास बात |
यह लेख जितेन्द्र दिलीप कुमार श्री देवी की फिल्म धर्म अधिकारी के unknown facts के बारे में है इस फिल्म में पहली बार जितेंद्र ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार साहब के साथ नजर आये | फिल्म से जुडी की रोचक जानकारी के आलावा 1981 1984 1986 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में टॉप थ्री मूवीज में किन किन अभिनेत्रियों ने मचाई थी धूम जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ना ना भूले
google image
dharm adhakari hindi film star cast
रिलीज डेट 11 अप्रेल 1986
निर्देशक के राघवेंद्र राव
निर्माता नारायण राजू ,के राजू
कलाकार जितेंद्र , श्री देवी , दिलीप कुमार, कादर खान, शक्ति कपूर ,प्राण, असरानी
संगीतकार भप्पी लहरी
dharm adhikari hindi movie unknown facts
फिल्म धर्म अधिकारी के लिए पहले जितेंद्र को डबल रोल के लिए चुना गया था यानि दिलीप कुमार वाले रोल के लिए भी जितेंद्र को ही ऑफर किया गया था | परन्तु जितेंद्र को लगा की यह रोल फिल्म में यदि दिलीप कुमार द्वारा अभिनीत किया जाये तो फिल्म को अच्छा रेस्पोंस मिलेगा | यही सोच कर जीतेन्द्र दिलीप कुमार के पास गए और उन्हें यह रोल ऑफर किया जिसे दिलीप साहब ने स्वीकार कर लिया |
दिलीप साहब और जितेंद्र की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजर आई थी | कादर खान और दिलीप कुमार भी इससे पहले 1976 में आए फिल्म बैराग में नजर थे | फिल्म बैराग में दिलीप कुमार ने ही कादर खान की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें काम करने का मौका दिया था कादर खान साहब को इससे पूर्व 1974 में आई फिल्म रोटी में राजेश खन्ना ने dilogue लिखने का मौका दिया था एक वक्त था जब बॉलीवुड फिल्मों के लिए dilogue लिखने के लिए कादर खान साहब साउथ के निर्माताओं की पहली पसंद हुआ करते थे कादर खान फिल्मो में कॉमेडी मभी किया करते थे और dilogue भी लिखा करते थे परन्तु फिल्म धर्म अधिकारी के dilogue कादर खान साहब द्वारा नहीं लिख गए
इस बाद दिलीप कुमार साउथ की सिर्फ एक 1989 में रिलीज हुई थी फिल्म का क़ानून अपना अपना
जितेंद्र की फिल्म लॉकेट और धर्म अधिकारी एक ही दिन रिलीज हुई थी
फिल्म धर्म अधिकारी में श्री देवी की की आवाज डबिंग आर्टिस्ट द्वारा डब की गई है
1986 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में श्री देवी की फिल्में थी आगे
1986 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मामले में एक बात खास थी इस साल श्री देवी की फिल्मे कमाई के मामले में टॉप थ्री में थी |
बात करते है साल 1986 में रिलीज हुई फिल्मो के बारे में इस साल दिलीप कुमार साहब जितेंद्र श्री देवी के साथ जहाँ धर्म अधिकारी फिल्म में नजर आये थे वहीं दिलीप साहब, जैकी श्रॉफ ,अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह ,श्री देवी के साथ फिल्म कर्मा में नजर आये थे इस फिल्म में अभिनेत्री नूतन जबरदस्त भूमिका में नजर आयी थी |
फिल्म कर्मा साल 1986 में कमाई के मामले में no 1 पर रही थी | फिल्म ने भारत में कमाए थे 7 करोड़ रूपये | फिल्म सुपर हिट रही थी | no 2 पर थी ऋषि कपूर ,श्री देवी की फिल्म नगीना भारत में कमाई की थी 4 करोड़ 75 लाख रूपये की | फिल्म में श्री देवी के अभिनय को दर्शको ने खूब पसंद किया था | no 3 पर अमिताभ बच्चन, जया प्रदा , श्री देवी की मूवी आखरी रास्ता | फिल्म ने कमाई की थी 4 करोड़ 25 लाख रूपये |
google image
साल 1986 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में टॉप थ्री मूवीज की खासियत यह थी की इन तीनो ही फिल्मो में श्री देवी लीड रोल में थी | साल 1981 में यही गौरव हेमा मालिनी को मिला था |
1981 में कमाई के मामले में no 1 पर थी मनोज कुमार दिलीप कुमार हेमामालिनी की फिल्म सुपर हिट मूवी क्रांति | no दो पर थी अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी की फिल्म नसीब | no 3 पर थी जीतू जी , हेमा मालिनी कि हिट फिल्म मेरी आवाज सुनो |
1982 में पद्मनी कोल्हापुरे यह गौरव प्राप्त करने से एक कदम पीछे रह गई थी | 1982 कमाई के मामले में no 1 पर थी दिलीप कुमार , संजय दत्त ,पद्मनी कोल्हापुरे की फिल्म विधाता | no2 पर थी ऋषि कपूर , पद्मनी कोल्हापुरे की फिल्म प्रेम रोग | तीसरे no पर नमक हलाल थी | इस फिल्म में अमिताभ के साथ नजर आए थी स्मिता पाटिल |
साल 1984 में यह गौरव प्राप्त हुआ था अभिनेत्री जया प्रदा को | no 1 पर थी तोहफा जीतेन्द्र, श्री देवी के साथ no 2 पर इसी जोड़ी की फिल्म मकसद थी | no 3 पर अमिताभ के साथ फिल्म शराबी में जया प्रदा नजर आए थी |
इस बात से कहा जा सकता है साल 1981 में हेमामालिनी 1984 में जया प्रदा 1986 श्री देवी ऐसी अभिनेत्री रही जिनकी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कमाई मामले में टॉप थ्री में रही |
hindi movie dharm adhikari jeetndra dilip kumar sridevi story
बात है फिल्म धर्म अधिकारी कि स्टोरी और कलाकारों की परफॉर्मेंस के बारे में | फिल्म में दिलीप साहब ने गांव के न्याय प्रिय मुखिया का किरदार निभाया है | जो न्याय की कुर्सी पर बैठकर सही निर्णय देने के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है |
पूरे गांव में ना पुलिस की जरूरत है ना ही किसी कोर्ट के फैसले की क्योकि धर्मराज के रूप में दिलीप कुमार न्याय अन्याय की बात आने पर आमिर गरीब या अपने खून के रिश्तों के प्रति भी ईमानदारी से फैसला देते है |
गांव के चौधरी यानि प्राण और शास्त्री यानि कादर खान धर्माधिकारी से जलते है और उसे नीचा दिखाने के अवसर खोजते रहते है | आखिर वे अपने इस मंसूबे को पूरा करने में कामयाब हो जाते है और धर्मराज के छोटे भाई प्रकाश यानि जितेंद्र में फूट डलवाकर दोनों में दुश्मनी पैदा करवा देते है|
आगे किस तरह कहानी आगे बढ़ती है दोनों भाइयो की दुश्मनी का क्या परिणाम निकलता है ये तो फिल्म देखने से ही पता चलेगा | लेकिन यह बात समझने वाली है की दिलीप साहब 1976 में बैराग के बाद 1981 में मनोज कुमार साथ फिल्म क्रांति में जबरदस्त भूमिका में नजर आये थे |
1982 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शक्ति में तो उन्हें बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था 1984 में अनिल कपूर के साथ मशाल में भी अपने करियर की शानदार परफॉर्मेंस के लिए दिलीप साहब को याद किया जाता है |
google image
1986 में फिल्म कर्मा में दिलीप साहब, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर , नसीरुद्दीन शाह साथ नजर आये इन सभी फिल्मो में दिलीप साहब मनोज कुमार, अमिताभ ,अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ , पर भारी पड़े परन्तु 1986 में आई फिल्म धर्माधिकारी में दिलीप साहब अपनी परफॉरमेंस नहीं दिखा पाए | यानी जितेंद्र पर भारी नहीं पड़ सके |
यदि आपने फिल्म देखी हो तो हमे कमेंट कर जरूर बताये की जितेंद्र और दिलीप कुमार में से किस अभिनेता ने फिल्म धर्माधिकारी में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया और दिलीप साहब के साथ आपको किस अभिनेता की जोड़ी ज्यादा पसंद आई |
फिल्म में प्राण शक्ति कपूर कादर खान ने भी अभिनय किया है इन अभिनेताओं में से किसका अभिनय आपको पसंद आया जरूर बताये फिल्म धर्माधिकारी आपको कैसी लगी यह भी कमेंट कर जरूर बताये |
film fare awards 1986
साल 1986 में रिलीज हुई फिल्मो के लिए 1987 में फिल्म फेयर अवार्ड दिया जाना था परन्तु फिल्म इंडस्ट्री स्ट्राइक हो जाने की वजह से 1987 और 1988 में फिल्म फेयर समारोह आयोजित नहीं किया जा सका | इसलिए साल 1986 में रिलीज हुई किसी फिल्म को बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड नहीं दिया गया |
साल 1986 में कर्मा ,आखरी रास्ता, नाम ,नगीना, स्वर्ग से सुंदर , धर्म अधिकारी , इल्जाम ,लव 86 जैसी फिल्में रिलीज हुई | आपकी नजर में इनमें से बेस्ट फिल्म कोनसी है कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताये |
hindi film dharm adhikari का बजट 1 करोड़ 80 लाख रूपये था तथा भारत में फिल्म कमाए थे 3 कऱोड 90 लाख रूपये फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन था 4 करोड़ 50 लाख रूपये फिल्म 1986 में कमाई के मामले में no 7 पर थी थी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।