humjoli hindi movie jeetendra | humjoli movie cast songs unknown facts
humjoli hindi movie jeetendra | humjoli movie cast songs
unknown facts
जीतेन्द्र और मेहमूद के बीच फिल्म हमजोली विवाद
दोस्तों इस पोस्ट में हम बताने जा रहे है 70 के दशक की जितेंद्र लीना चंदावरकर मेहमूद की हिट फिल्म हमजोली की रोचक जानकारी unknown facts के बारे में | फिल्म हमजोली को उसके शानदार म्यूजिक जितेंद्र लीना चंदावरकर पर फिल्माए गए रोमांटिक अंदाज के गानों और मेहमूद की जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाना जाता है | फिल्म हमजोली कैसे पहुंची जितेंद्र के भाई निर्माता प्रसन्न कपूर के हाथो में | जितेंद्र और मेहमूद के बीच फिल्म हमजोली को लेकर क्या था विवाद यही सब कुछ बताएंगे इस पोस्ट में |
google image
hindi movie humjoli 1970 | humjoli movie cast | humjoli film songs |
फिल्म हमजोली रिलीज डेट 27 मई 1970
निर्माता प्रसन्न कपूर जीतेन्द्र
निर्देशक टी आर रम्मना
कलाकार जीतेन्द्र लीना चंदावरकर मेहमूद प्राण शशि कला अरुणा ईरानी नजीर हुसैन मुमताज
संगीतकार लक्ष्मी कांत प्यारे लाल
गायक लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी ,आशा भोसले ,किशोर कुमार , मुकेश
हाय रे हाय नींद नहीं आये लता जी और मोहम्मद रफ़ि द्वारा गाया गया और जितेंद्र लीना चंदावरकर पर फिल्माया गया गीत फिल्मांकन और गाने के बोल की वजह से उस वक्त युवा दिलों की धड़कन बन गए थे
मोहम्मद रफ़ि आशा भोंसले द्वारा गाया गया रोमांटिक गीत ढल गया दिन हो गई शाम जाने दो जाना है ने भी आज तक अपनी लोकप्रियता बरकरार रखे हुए है फिल्म का गीत संगीत आज भी पसंद किया जाता है फिल्म के शानदार गीत संगीत ने फिल्म को म्यूजिकल हिट बनाया |
google image
humjoli movie jeetendra mehmood leena chndavrkar unknown facts
मुमताज ने मोहम्मद रफ़ि लता मंगेशकर द्वारा गाये गाने टिक टिक टिक पर कैबरे डांस किया है |
फिल्म हमजोली 1964 में आई तमिल फिल्म पन्नकारा कुदुंबुम का रीमेक है | जिसमे एम् जी रामचंद्रन मुख्य भूमिका में थे | ये वहीँ एमजीआर है जो बाद में तमिल नाडु के मुख्यमंत्री बने | बाद में यही फिल्म कन्नड़ और तेलगु भाषा में भी फिल्म इंटीगुट्टु के नाम से बनी |
जिसमे तेलगु फिल्मो के सुपर स्टार चिरंजीवी मुख्य भूमिका में थे चिरंजीवी ने बाद में हिंदी सिनेमा में भी भाग्य आजमाया | अभिनेत्री जूही चावला के साथ चिरंजीवी एक्शन फिल्म प्रतिबंध में नजर आये जो तेलगु सुपर स्टार चिरंजीवी की डेब्यू फिल्म थी | फिल्म जबरदस्त सफल रही फिल्म में खलनायक के रूप में रामी रेड्डी की स्पॉट नाना की भूमिका को आज भी याद किया जाता है |
mehmood film humjoli
google image
मेहमूद ने फिल्म में 3 भूमिकाये निभाई है | फिल्म हमजोली , हिंदी सिनेमा की सम्भवतया पहली फिल्म हो सकती जिसमे किसी कॉमेडियन द्वारा तीन भूमिकाये निभाई गई हो | फिल्म हमजोली में मेहमूद ने दादा, पिता, पुत्र की तीन भूमिकाये निभाई है |
फिल्म हमजोली में मेहमूद की कॉमेडी को आज भी याद किया जाता है | जो मेहमूद ने पृथ्वीराज कपूर राज कपूर तथा रणधीर कपूर की नकल करते हुए शानदार हास्य पैदा किया है अभिनेता दिलीप कुमार ने 1976 में आई फिल्म बैराग में तीन भूमिकाये निभाई जो दो जुड़वाँ भाइयो और एक अंधे पिता की कहानी है | 1983 में आई फिल्म महान में अमिताभ बच्चन भी ट्रिपल रोल में दो भाइयो और उनके पिता के रूप में नजर आये है |
humjoli movie jeetendra mehmood
google image
फिल्म हमजोली के बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है | कहा जाता हास्य अभिनेता मेहमूद के करीबी दोस्त श्री साधू बतोर निर्माता फिल्म बनाना चाहते थे | दोस्त होने के नाते मेहमूद उनकी मदद करना चाहते थे | इसलिए मेहमूद ने तिरुपति पिक्चर्स नाम से प्रोडक्शन कम्पनी खोली |
निर्देशक और कास्ट को साइन किया और फिल्म शुरू की जिसका नाम रखा हमजोली लेकिन संयोग से निर्माता और मेहमूद के दोस्त श्री साधू का निधन हो गया | मेहमूद यह फिल्म अपनी पुरानी फिल्म रोड no 303 के निर्माता को देना चाहते थे, परन्तु जितेंद्र ने फिल्म हमजोली को खरीद लिया और अपने भाई प्रसन्न कपूर और ज्वेलर पिता अमरनाथ कपूर को फिल्म का निर्माता बना दिया और फिल्म हमजोली से खूब पैसा कमाया | कहा जाता है इस बात को लेकर जितेंद्र और मेहमूद के बीच विवाद भी हो गया था |
फिल्म खरीदने के बाद जितेंद्र ने फिल्म में अपनी भूमिका को थोड़ा बड़ा लिया था | उन्हें डर था की कहीं मेहमूद के सामने उनकी भूमिका पिट नहीं जाये | जैसा की मेहमूद से यह डर उस जमाने के अधिकतर अभिनेताओं को होता था | मेहमूद अकेले अपने दम पर फिल्मों को हिट करने की क्षमता रखते थे |
google image
मेहमूद के बारे में यह कहा जाता था की निर्माता पहले मेहमूद को फिल्म में साइन करते थे बाद में फिल्म की कास्ट को साइन किया जाता था | यही वजह थी की फिल्म हमजोली के लिए मेहमूद ने जितेंद्र से भी ज्यादा मेहनताना लिया था | आज भी पुरानी फिल्मे देखने वाला एक दर्शक वर्ग ऐसा है जो मेहमूद की कॉमेडी को पसंद करता है | यदि आप भी मेहमूद की कॉमेडी को पसंद करते हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताये |
1970 movies | old hindi movies | बात करते साल 1970 रिलीज हुई फिल्मों के बारे में
यह साल राजेश खन्ना के स्टारडम का दोर था | इस साल राजेश खन्ना की सच्चा झूठा , आन मिलो सजना, सफर ,दो रास्ते , द ट्रैन ,धर्मेंद्र की शराफत ,कब क्यों कैसे, जीवन मृत्यु, तू हंसी में जँवा , तथा मनोज कुमार की पहचान, पूरब और पश्चिम, देव आनंद की जॉनी मेरा नाम, दिलीप कुमार की गोपी , राजेंद्र कुमार की गीत और गंवार तथा जितेंद्र की हमजोली ,खिलौना ,माँ और ममता , मेरे हमसफ़र इसी साल यानि 1970 में रिलीज हुई थी |
इसी साल अभिनेत्री रेखा ने भी हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था | रेखा की पहली फिल्म सावन भादो इसी साल1970 में रिलीज हुई थी जिसमे हीरो थे नवीन निष्चल |
box office collection top grossing hindi movies 1970
साल 1970 में कमाई के मामले में no 1 पर थी देवानन्द हेमामालिनी की म्यूजिकल हिट फिल्म जॉनी मेरा नाम | भारत कमाई की थी 4 करोड़ रूपये की फिल्म ब्लॉक बस्टर रही थी | no 2 पर थी राजेश खन्ना मुमताज की फिल्म सच्चा झठा | कमाई थी 2 करोड़ 75 लाख की फिल्म सुपर हिट रही थी | no 3 पर थी राजेश खन्ना आशा पारेख की फिल्म आन मिलो सजना | कमाई थी 2 करोड़ 50 लाख रूपये की | फिल्म हमजोली 1 करोड़ 55 लाख की कमाई के साथ 8 no पर थी |
18 film fare award 1971
google image
साल 1970 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए 1971 में 18 वा फिल्म फेयर समारोह आयोजित किया गया था | फिल्म पहचान को 9 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था | जबकि राजेश खन्ना, मुमताज की फिल्म दो रास्ते को 7 तथा जितेंद्र, मुमताज ,संजीव कुमार की फिल्म खिलौना को 6 केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था फिल्म खिलौना को 1970 की बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया था |
jeetendr leena chandavarkar kishore kumar
जितेंद्र, लीना चंदावरकर की इस जोड़ी को भी दर्शको ने फिल्म हमजोली में पसंद किया | इसके बाद लीना चंदवरकर 1974 में आई फिल्म बिदाई में भी जितेंद्र के साथ नजर आई थी | लीना चंदावरकर के बारे में खास बात आपको बता दे लीना चंदावरकर 25 साल की उम्र में ही विधवा हो गई थी | बाद में लीना चंदावरकर ने सुप्रसिध्द गायक किशोर कुमार से शादी कर ली | लीना चंदावरकर किशोर कुमार की चौथी पत्नी है जो अब अपने बेटो सुमित और अमित के साथ रहती है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।