rajesh khanna raaj kumar movies | maryada 1971| kudrat 1981 | dharm kanta 1982 | facts in hindi
rajesh khanna raaj kumar movies |
maryada 1971 kudrat 1981
and dharm kanta 1982 |
राज कुमार ने दिलीप कुमार जितेंद्र सुनील दत्त नाना पाटेकर धर्मेंद्र राजेंद्र कुमार जैसे सफल कलाकारों के साथ काम किया | राज कुमार ने ज्यादातर मल्टी स्टारर फिल्मो में किया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया |
राजेश खन्ना के साथ राज कुमार ने 1971 में मर्यादा , 1981 में कुदरत ,1982 में धर्मकांटा फिल्मो में काम किया | आज हम इन्ही तीनो फिल्मो के बारे में आप को जानकारी देने जा रहे है |
google image
film maryada star cast songs lyrics
रिलीज डेट 28 मई 1971
निर्माता निर्देशक अरबिंद सेन
कलाकार राज कुमार , राजेश खन्ना ,माला सिन्हा ,
असित सेन ,प्राण ,राजेंद्र नाथ ,
अभीबट्टाचार्य , हेलन
संगीतकार कल्याण आनंद जी
गीतकार आनंद बक्शी
लता जी और किशोर कुमार द्वारा गाया गया गीत चुप के से दिल दै दे नहीं तो शोर मच जायेगा ,लता जी और मोहम्मद रफ़ी साहब द्वारा गया तू भी आजा के आ गई रुत मस्तानी और मुकेश का दर्द भरा नगमा जुबां पे दर्द भरी दास्ताँ चली आई उस जमाने में लोकप्रिय हुए थे जिन्हे आज भी याद किया जाता है |
google image
film kudrat star cast songs lyrics release date
रिलीज डेट 3 अप्रैल 1981
निर्माता चेतन आनंद
निर्देशक बी एस खन्ना
कलाकार राजेश खन्ना , हेमा मालिनी
राज कुमार, विनोद खन्ना
प्रिय राजवंशी , ए के हंगल
देवेन वर्मा , केस्टो मुखर्जी
टॉम आल्टर , पिंचू कपूर
संगीतकार आर डी बर्मन
गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी
फिल्म का गाना हमे तुमसे प्यार कितना जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था इस गाने लिए के लिए परवीन सुल्ताना को फिल्म फेयर बेस्ट प्ले बेक फीमेल सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया था जब की इस गाने के मेल वर्जन के लिए किशोर कुमार को नॉमिनेट किया था
google image
film dharm kanta star cast songs lyrics release date
रिलीज डेट 13 अगस्त 1982
निर्माता निर्देशक सुल्तान आनंद
कलाकार राज कुमार ,राजेश खन्ना
जितेंद्र ,रीना रॉय, सुलक्षणा पंडित
वहीदा रहमान , अमजद खान
ओम प्रकाश, नजीर हुसैन , मुकरी
संगीतकार नौशाद
मोहम्मद रफ़ि और आशा भोसले की आवाज में फिल्म का गाना ये गोटे दार लहंगा निकलूँ जब डाल के जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था आज भी गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।