90s best hindi old movies list साल 1990 और जीतेन्द्र की फिल्में
90s best hindi old movies list
साल 1990 और जीतेन्द्र की फिल्में
साल 1990 में जीतेन्द्र की 10 फिल्मे रिलीज थी जबकि धर्मेंद्र की वीरू दादा प्यार का कर्ज नाकाबंदी हमसे ना टकराना और वर्दी जैसी 5 फिल्मे रिलीज हुई फिल्म वर्दी में धर्मेंद्र गेस्ट अपीरियंस में नजर आये अमिताभ बच्चन की साल 1990 अग्नि पथ क्रोध आज का अर्जुन जैसी सुपर हिट फिल्मे फिल्म क्रोध में अमिताभ बच्चन स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में नजर आये थे कुल मिलकर अमिताभ बच्चन इस साल 3 फिल्मो में दिखाई दिए थे जबकि राजेश खन्ना मात्र दो फिल्मो में नजर इस लिहाज से जितेंद्र ऐसे अभिनेता है जिनकी समकालीन अभिनेताओं धर्मेंद्र राजेश खन्ना तथा अमिताभ बच्चन से ज्यादा फिल्मे साल 1990 में रिलीज हुई
1 तक़दीर का तमाशा
निर्माता -- आनंद गायकवाड़
निर्देशक --- आनंद गायकवाड़
कलाकार ----जीतेन्द्र , मौशमी चटर्जी , गोविंदा ,
आदित्य पंचोली , मन्दाकिनी , गुलशन ग्रोवर ,
सतीश कौशिक , सदाशिव अमररपुरकर
संगीतकार-- आनंद मिलिंद
गीतकार --- समीर
गायक-- अमित कुमार , मोहम्मद अज़ीज़ , उदित नारायण , आनंद
गायिका -- अलका याग्निक , साधना सरगम
imdb ---4. 2
https://images.app.goo.gl/1dDhEiSHDouTTvhU9
2 जहरीले
निर्माता --ज्योतिन गोयल
निर्देशक ---ज्योतिन गोयल
कलाकार ----जीतेन्द्र ,संजय दत्त, चंकी पांडेय ,
जूही चावला , भानुप्रिया , शरत सक्सेना
संगीतकार--आनंद मिलिंद
गीतकार --- मजरूह सुल्तानपुरी
गायक-- अमित कुमार , मोहम्मद अज़ीज़
गायिका -- साधना सरगम , अनुराधा पोडवाल
imdb ---4. 6
* फिल्म में जूही चावला की जगह अनीता राज को कास्ट किया जाना था |
3 अमीरी गरीबी
निर्माता - -प्रदीप शर्मा
निर्देशक --- हरमेश मल्होत्रा
कलाकार ---- जीतेन्द्र , रेखा , ऋषि कपूर , पूनम ढिल्लों
, नीलम , शक्ति कपूर , प्राण ,
संगीतकार- -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार --- आनंद बक्शी
गायक-- शैलेन्द्र सिंह
गायिका -- अलका याग्निक , अनुराधा पोडवाल ,
कविता कृषणमुर्ती
imdb --- 4. 9
*पहले इस फिल्म को उसूलों की जंग नाम दिया गया था |
*यह फिल्म पाकिस्तानी फिल्म धी रानी का रीमेक है
4 हातिम ताई
निर्माता --रतन मोहन
निर्देशक --- बाबूभाई मिस्त्री
कलाकार ----जीतेन्द्र , संगीता बिजलानी , सतीश शाह ,
अलोक नाथ , अमरीश पूरी
संगीतकार-- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार --- हसन कमल
गायक-- मोहम्मद अज़ीज़ , अमरीश पूरी
गायिका -- अनुराधा पोडवाल , कविता कृष्णमूर्ती ,
अनुपमा देशपांडे , अलका याग्निक ,
imdb -- -5. 8
*जीतेन्द्र की बेटी एकता कपूर ने हातिम ताई को जीतेन्द्र की सबसे खराब फिल्मो में से एक बताया है |
*बाबूभाई मिस्त्री ने वर्ष 1956 में आई फिल्म हातिम ताई में भी स्पेशल इफेक्ट्स पर काम किया था तथा वर्ष 1990 में आई हातिम ताई फिल्म डायरेक्टर तथा स्पेशल इफेक्ट्स मास्टर बाबूभाई मिस्त्री की आखिरी फिल्म थी |
*जब फिल्म लांच की गयी थी तब इसका टाइटल हातिम ताई - सात सवाल रखा गया था |
*फिल्म का एक सीन जहां संगीता बिजलानी को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया है उस सीन को एक ट्राली पर शूट किया गया था और कैमरा संगीता बिजलानी के पैरो के पास छुपाया गया था तथा बाबूभाई मिस्त्री ने संगीता से कहा की उन्हें अपने पंख हिलाते हुए ऐसे महसूस करना है जैसे वो सचमें हवा में उड़ रही हो |
5 मेरा पति सिर्फ मेरा है
निर्माता --नितिन कपूर
निर्देशक --- मनोबाला
कलाकार ----जीतेन्द्र , रेखा , अनुपम खेर ,
गुलशन ग्रोवर , यूनुस परवेज़
संगीतकार--आनंद मिलिंद
गीतकार ---
गायक-- एस पि बाला सुब्रह्मनियम , शैलेन्द्र सिंह ,
अमित कुमार , अमित कुमार , अनुपम खेर , आनंद कुमार
गायिका --लता मंगेशकर , सपना मुख़र्जी
imdb ---3. 8
*जीतेन्द्र रेखा को लीड पेअर के लिए साइन करने के बाद पत्नी की रोल के लिए निर्माता की पहली पसंद डिंपल कपाड़िया थी लेकिन किसी कारणवश उन्हें फिल्म में नहीं लिया जा सका उसके बाद अमृता सिंह को एप्रोच किया गया लेकिन उनके पास फ्री डेट्स न होने के कारन यह रोल राधिका को दे दिया गया |
6 शेषनाग
निर्माता --सैयद अय्यूब , नलिनी शंकर , दीपक अधिया
निर्देशक ---के आर रेड्डी
कलाकार ----जीतेन्द्र , माधवी , मन्दाकिनी , ऋषि कपूर ,
रेखा , अनुपम खेर , डेनी डेंज़ोंग्पा ,
संगीतकार--लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार --- आनंद बक्शी
गायक--सुरेश वाडकर , मोहम्मद अज़ीज़
गायिका --अनुराधा पोडवाल , अलका याग्निक
imdb ---4. 5
*इस फिल्म में एक डांस सांग के लिए रेखा को कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा डांस स्टेप्स सिखाये जाने थे लेकिन रेखा ने सरोज जी से डांस स्टेप्स सिखने से यह कहकर मना कर दिया की वो इस डांस में अपने खुद के डांस स्टेप्स करेंगी इस बात पर सरोज खान रेखा से काफी ज़्यादा नाराज़ हो गयी थी /|
*फिल्म निर्माता वर्ष 1987 में मुंबई पहुंचे और उन्होंने अनिल कपूर के घर जाकर इस फिल्म को साइन करने का आग्रह किया लेकिन अनिल कपूर ने मना कर दिया क्योकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी | लेकिन जब निर्माता ने उन्हें इस फिल्म के लिए एक बड़ी रकम देने का ऑफर दिया तो अनिल कपूर फिल्म को साइन करने के लिए राजी हो गए लेकिन बाद में किसी कारणवश अनिल को फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह इस रोल के लिए ऋषि कपूर को साइन किया गया |
7 अप्रैल 1942 को जन्मे जितेंद्र की 1990 में 11 फिल्मे रिलीज हुई उस वक्त जितेंद्र की उम्र 48 साल थी 1990 में रिलीज हुई जितेंद्र की इन फिल्मों की खास बात यह रही की 80 के दशक में तहलका मचा देने वाली जितेंद्र श्री देवी की जोड़ी की एक भी फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई इसके अलावा खलनायक और कॉमेडियन की भूमिका में जीतेन्द्र की फिल्मो में नजर आने वाले कादर खान विलेन की भूमिका में नजर आने वाले अमजद खान भी साल 1990 की एक भी फिल्म में नजर नहीं आये
7 आज के शहंशाह
निर्माता --आई ऐ देसाई , सलीम खान
निर्देशक --- शिबू मित्र
कलाकार ----जीतेन्द्र , चंकी पण्डे , राज बब्बर , किमी काटकर ,
सोनम , रज़ा मुराद , , रणजीत , ओम शिवपुरी , यूनुस परवेज़ ,
संगीतकार--बप्पी लाहिरी
गीतकार --- अनजान
गायक-- शब्बीर कुमार , उदित नारायण , बप्पी लाहिरी ,
कुमार सानू , मोहम्मद अज़ीज़
गायिका --अलका याग्निक , अनुराधा पोडवाल
imdb ---3. 3
* यह फिल्म वर्ष 1988 में पहले किसी और निर्माता द्वारा बनाई जानी थी | तब इस फिल्म का टाइटल दरार रखा गया था और कलाकार थे शत्रुघ्न सिन्हा , राज बब्बर , चंकी पांडेय , माधवी , सोनम , अमजद खान , किरण कुमार | परन्तु जब यह फिल्म आई ऐ देसाई के हाथ में आई तो उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की जगह जीतेन्द्र तथा माधवी की जगह किमी काटकर को ले लिया तथा किरण कुमार व अमजद खान को हटा दिया गया | और फिल्म की स्क्रिप्ट में भी कुछ परिवर्तन कर दिया गया |
8 अग्निकाल
निर्माता --रणजीत हेर्मा
निर्देशक --- अब्बास मस्तान
कलाकार ----जीतेन्द्र , राज बब्बर , आसिफ शेख , माधवी , सदाशिव अमररपुरकर
संगीतकार--पंकज भट्ट
गीतकार --- श्याम राज
गायक-- मोहम्मद अज़ीज़ , उदित नारायण , टीनू आनंद , कुमार सानू , सदाशिव अमररपुरकर
गायिका --अनुराधा पोडवाल , आशा भोसले , अलीशा चिनॉय
imdb ---5. 6
*यह फिल्म गुजरात राजकोट में हुई वास्तविक घटना पर आधारित है
*यह फिल्म निर्देशक अब्बास मस्तान की डेब्यू फिल्म है |
*यह अब्बास मस्तान की एकमात्र फिल्म है जिसमे उन्होंने जीतेन्द्र को कास्ट किया है |
9 न्याय अन्याय
निर्माता --सुधाकर बोकाडे
निर्देशक --- लॉरेंस डिसूज़ा
कलाकार ----जीतेन्द्र , जया प्रदा , अनुपम खेर , परेश रावल ,
संगीतकार--आनंद मिलिंद
गीतकार --- मजरूह सुल्तानपुरी
गायक-- अभिजीत भटाचार्य , मंगल सिंह , सुदेश भोंसले
गायिका --कविता कृष्णमूर्ती , अनुराधा पोडवाल , अलका याग्निक
imdb ---5. 7
*वर्ष 1986 में रिलीज़ होने वाली एक और फिल्म थी जिसका नाम भी न्याय अन्याय रखा गया था परन्तु किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी|
*इस फिल्म के निर्माता सुधाकर बोकाडे व निर्देशक लॉरेंस डिसूज़ा की साथ में यह पहली फिल्म है इस फिल्म के बाद आगे कई फिल्मो में दोनों ने साथ में काम किया |
https://images.app.goo.gl/vzTd8crNF4CxrwU46
10 थानेदार
निर्माता -- संजय राय सुधीर रॉय
निर्देशक --- राज एन सिप्पी
कलाकार ---- जितेन्द्र जयाप्रदा संजय दत्त माधुरी दीक्षित किरण कुमार गोगा कपूर सतीश शाह
संगीतकार-- भप्पी लेहरी
गीतकार --- इंदीवर
गायक-- अमित कुमार पंकज उधास भप्पी लेहरी
गायिका -- आशा भोसले अलका याग्निक लता मंगेशकर अनुराधा पोडवाल
imdb --- 5 .6
*फिल्म के गीत तम्मा तम्मा के एक सीक्वेंस में जब कोरियोग्राफर सरोज खान ने देखा की संजय दत्त डांस स्टेप्स ठीक से फॉलो नहीं कर पा रहे हैं तो उस सीक्वेंस में उनके बॉडी डबल के रूप में जावेद जाफरी को लिया गया था | इस गीत में संजय दत्त ने अपने आप को एक परफेक्ट डांसर माधुरी दीक्षित के साथ ताल से ताल मिलाने के काफी मेहनत की थी और जब उनकी यह मेहनत सफल हुई तो जीतेन्द्र ने संजय दत्त से इम्प्रेस होकर उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देने के लिए उन्हें फूलो का गुलदस्ता भेजा था | इस डांस के लिए संजय दत्त ने लगातार 16 दिनों तक डांस की रिहर्सल की थी | कोरियोग्राफर सरोज खान ने बताया की इस डांस को 48 रिटेक के बाद 49 वि बार में फाइनल किया गया था |
* जया प्रदा का कहना था की इस फिल्म केनिर्माता ने उनके और जीतेन्द्र के साथ धोखा किया है क्योकि उन्हें माधुरी दीक्षित की तरह ही लीड रोल देने का वादा किया गया था लेकिन लीड रोल उन्हें फिल्म में सपोर्टिंग रोल दिया गया | यह मूवी जीतेन्द्र और जया प्रदा की 23 वि फिल्म है जिसमे इन दोनों को एक दूसरे के अपोजिट पेअर किया गया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।