snake movies in bollywood | नाग नागिन पर बनी बॉलीवुड top 10 hindi movies |
snake movies in bollywood नाग नागिन पर बनी बॉलीवुड top hindi movies जानिए कौन से अभिनेता और अभिनेत्रियां निभा चुके है फिल्मों में नाग नागिन की भूमिका दोस्तों बॉलीवुड में हर विषय पर फिल्मे बनी जानवरों के विषयों पर बनी फिल्में भी बेहद सफल रही | 1971 में हाथियों के जीवन पर बनी राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी जबरदस्त सफल रही | वहीं 1976 आई इच्छाधारी नाग नागिन पर जितेंद्र रीना रॉय की फिल्म नागिन जिसकी सफलता ने जितेंद्र और रीना रॉय के करियर को बॉलीवुड की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया | 1986 में आई श्रीदेवी ऋषि कपूर की सुपर हिट फिल्म नगीना ने नाग नागिन के जीवन पर बनी सभी फिल्मों के रिकॉड तोड़ दिए | उसके आलावा जीतेन्द्र रेखा ऋषि कपूर की 1990 में आई फिल्म शेषनाग के अलावा कई हिट और फ्लॉप लेकिन रोमांचकारी फिल्में हिंदी सिनेमा के दर्शको को देखने को मिली | इच्छाधारी नाग नागिन पर आधारित फिल्मों ...