snake movies in bollywood | नाग नागिन पर बनी बॉलीवुड top 10 hindi movies |
snake movies in bollywood नाग नागिन पर बनी बॉलीवुड top hindi movies
जानिए कौन से अभिनेता और अभिनेत्रियां निभा चुके है फिल्मों में नाग नागिन की भूमिका
दोस्तों बॉलीवुड में हर विषय पर फिल्मे बनी जानवरों के विषयों पर बनी फिल्में भी बेहद सफल रही | 1971 में हाथियों के जीवन पर बनी राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी जबरदस्त सफल रही | वहीं 1976 आई इच्छाधारी नाग नागिन पर जितेंद्र रीना रॉय की फिल्म नागिन जिसकी सफलता ने जितेंद्र और रीना रॉय के करियर को बॉलीवुड की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया | 1986 में आई श्रीदेवी ऋषि कपूर की सुपर हिट फिल्म नगीना ने नाग नागिन के जीवन पर बनी सभी फिल्मों के रिकॉड तोड़ दिए | उसके आलावा जीतेन्द्र रेखा ऋषि कपूर की 1990 में आई फिल्म शेषनाग के अलावा कई हिट और फ्लॉप लेकिन रोमांचकारी फिल्में हिंदी सिनेमा के दर्शको को देखने को मिली | इच्छाधारी नाग नागिन पर आधारित फिल्मों में जितेंद्र ऋषि कपूर श्रीदेवी रीना रॉय द्वारा अभिनीत फिल्मो को दर्शको की जबरदस्त सराहना मिली | आज हम आपके लिए लाये है नाग नागिन पर बनी ऐसी ही 10 हिंदी फिल्मों की विशेष जानकारी |
1 फिल्म नागिन (1954)
1954 में रिलीज हुई इस फिल्म में वैजयंती माला और प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में नजर आये थे | फिल्म में उस समय के प्रसिद्द खलनायक जीवन जो अक्सर धार्मिक फिल्मो में नारद जी की भूमिका में नजर आते थे ,फिल्म में विलेन की भूमिका में है | फिल्म साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी फिल्म ने उस वक्त कमाए थे 1 करोड़ 50 लाख रूपये | फिल्म का म्यूजिक शानदार था जो हेमंत कुमार द्वारा कम्पोज किया गया था | फिल्म का गीत मन डोले तेरा तन डोले आज भी लोकप्रिय है | इसके अलावा तेरे द्वार खड़ा एक जोगी जादूगर सैयां छोडो मेरी बंया लता मंगेशकर और हेमंत कुमार द्वारा गाए ये गीत जबरदस्त हिट हुए थे |
2 नागिन (1976 )
1954 में आई वैजयंती माला की फिल्म नागिन के 22 वर्षों बाद निर्माता - निर्देशक राजकुमार कोहली इच्छाधारी नाग नागिन के विषय पर जबरदस्त रोमांचकारी हॉरर फिल्म लेकर आये जिसे दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिली | इस फिल्म में जितेंद्र , रीना रॉय इच्छाधारी नाग नागिन के रूप में नजर आये | फिल्म कमाई के मामले में साल 1976 में तीसरे नंबर पर रही | फिल्म के सुपर हिट गीत संगीत कहानी unknown facts और अन्य कलाकारों के बारे में जानना चाहते है तो इस तो इस पर लिंक नीचे दिया गया है
3 नगीना (1986 )
श्रीदेवी ,ऋषि कपूर ,अमरीश पूरी अभिनीत फिल्म नगीना साल 1986 में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर रही | फिल्म में श्री देवी के अभिनय को जबदस्त पसंद किया गया | सपेरे के रूप में अमरीशपुरी के अभिनय को भी पसंद किया गया जो नागमणि हासिल करना चाहता है | फिल्म का गीत संगीत सुपर हिट रहा | फिल्म का गीत मैं तेरी दुशमन दुश्मन तूु मेरा गाना उस वक्त काफी लोकप्रिय हुआ था जो आज भी अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है |
4 निगाहे (1989)
1986 आई श्रीदेवी ऋषि कपूर की फिल्म नगीना का सीक्वल 1989 में निगाहे नाम से बनाया गया जिसमे नगीना फिल्म से मात्र श्रीदेवी को लिया गया | सनी देओल ,अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, प्राण सभी नए कलाकारों को लेकर यह सीक्वल बनाया गया परन्तु यह फिल्म फ्लॉप रही |
5 नाग नागिन (1989)
1985 में आई राजीव कपूर मंदाकनी की फिल्म राम तेरी गंगा मैली की सफलता को देख कर फिल्म निर्माता ने इस जोड़ी को लेकर नाग नागिन नाम से फिल्म बना डाली | लेकिन इस फिल्म से नाग नागिन की फिल्मो को देखने वाले दर्शको को निराशा हाथ लगी क्योकि मूवी में कोई दम नहीं था | फिल्म फ्लॉप रही |
6 नाचे नागिन गली गली (1989)
1989 में रिलीज हुई इस फिल्म में नाग नागिन के रूप में नजर आये थे मिनाक्षी शेषाद्रि और महाभारत धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज | फिल्म में काला जादू दिखाने वाले तांत्रिक सदाशिव अमररपुरकर है | जो नाग मणि को पाने के लिए नाग नागिन को बिछुड़ने पर मजबूर कर देते है | फिल्म में नाग नागिन के मिलने बिछुड़ने की कहानी दिखाई गयी है | जो नाग नागिन पर बनी अन्य फिल्मो से अलग है |
7 तुम मेरे हो (1990)
1971 में आई जितेंद्र आशा पारेख की म्यूजिकल हिट फिल्म कारवाँ के निर्माता- निर्देशक ताहिर हुसैन और नासिर हुसैन थे | ताहिर हुसैन आमिर खान के पिता थे | आमिर खान और जूही चावला को लेकर निर्माता -निर्देशक ताहिर हुसैन ने तुम मेरे हो फिल्म बनाई | फिल्म तुम मेरे हो ने भारत में कमाए 3 करोड़ 80 लाख रूपये फिल्म एवरेज रही | फिल्म में कल्पना अय्यर ने इच्छाधारी नागिन की नेगेटिव भूमिका निभाई है |
8 शेषनाग (1990)
वैजयंती माला ने 1954 में नाग नागिन फिल्म में नागिन की भूमिका निभाई | वहीं रीना रॉय ने 1976 में आई फिल्म में नागिन की भूमिका निभाई , श्रीदेवी ने 1986 में नगीना , मीनाक्षी शेषाद्रि ने 1989 नाचे नागिन गली गली में | तथा रेखा और माधवी ने फिल्म शेष नाग में जितेंद्र के साथ इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाई | फिल्म शेषनाग में ऋषि कपूर भी भोला की भूमिका में नजर आये जो भोला अपनी बांसुरी की धुन पर जंगल के जानवरो को आकर्षित करता है तथा उनकी रक्षा और देखभाल करता है| अघोरी तांत्रिक के जबरदस्त रोल में नजर आये है डेनी डेंजोगप्पा| आपको इच्छाधारी नागिन के रोल में रीना रॉय, श्रीदेवी, मीनाक्षी शेषाद्रि तथा रेखा में से किस अभिनेत्री की भूमिका सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट कर जरूर बताये |
जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी (2002)
मनीषा कोइराला और कोहली को इच्छाधारी नाग नागिन की भूमिका में दिखाया गया है 2002 में आई जानी दुश्मन निर्माता निर्देशक है राज कोहली 1976 में आई जीतेन्द्र रीना रॉय की सुपर नागिन था 1979 में multistsrare फिल्म जनि दुश्मन का भी निर्माण था 2002 में आई जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी 1976 में आई नागिन और 1979 में आई फिल्म जानी दुश्मन की मिक्सिंग है अक्षय कुमार सुन्नीदेओल राज बब्बर अरसद वारसी
सोनू निगम आदित्य पंचोली जैसी बड़ी स्टार कास्ट होते हुए भी फिल्म फ्लॉप रही |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।