Jeetendra 1982 hit flop Movies List जितेंद्र के करियर की एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में
Jeetendra 1982 Movies Listजितेंद्र के करियर की एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में
दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है जीतेन्द्र की साल 1982 में रिलीज हुई फिल्मो के बारे में | दोस्तों ये बात तो शायद आप सभी जानते है साल 1982 जितेंद्र के लिए अपने करियर का सबसे बुरा दौर रहा |
इस साल जितेंद्र की 14 फिल्में रिलीज हुई थी परन्तु अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म दीदार ऐ यार की असफलता ने उन सभी फिल्मों की कमाई से भी ज्यादा नुकसान देकर जितेंद्र को कर्जे में उतार दिया |
खैर, यह वक्त का दौर था जो सभी के साथ कभी ना कभी किसी ना किसी रूप में जरूर आता है | जितेंद्र अपने इस बुरे दौर में हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठे बल्कि उन्होंने अपना काम जारी रखा और 1983 में अपनी लगन हिम्मत और मेहनत के दम पर लगातार हिट फिल्मे दे कर अपने वक्त को बदल दिया |
आज हम बात करने जा रहे है वक्त के बुरे दौर में रिलीज हुई जितेंद्र की इन 14 फिल्मो के बारे में जिनमे कई फिल्मे अच्छी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई |
वजह कुछ भी रही हो लेकिन साल 1982 में जितेंद्र ने अपने करियर की सबसे ज्यादा फिल्में 14 फिल्मे बनाई थी जो उस वक्त एक साल में बनी फिल्मों के हिसाब से रिकॉर्ड था | आइये बात करते है
1. अपना बना लो
निर्देशक ---- जे ओम प्रकाश
संगीतकार---- प्यारे लाल
कलाकार ----जीतेन्द्र, रेखा , अमरीश पूरी
2. रक्षा
निर्देशक ----रवि कांत नगाइच
संगीतकार---- आर डी बर्मन
कलाकार ----जीतेन्द्र , परवीन बॉबी
3. चोरनी
निर्देशक--- ज्योति स्वरूप
संगीतकार--- शंकर जयकिशन
कलाकार ---जीतेन्द्र , नीतू सिंह
4. बदले की आग
निर्देशक --- राज कुमार कोहली
संगीतकार--- लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र ,रीना रॉय , सुनील दत्त , धर्मेंद्र
5. इंसान
निर्देशक--- नरेंद्र बेदी
संगीतकार--- लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र, रीना रॉय, विनोद खन्ना ,अमजद खान
6. मेहँदी रंग लाएगी
निर्देशक--- दसरी नारायण राव
संगीतकार--- लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र, रेखा, अनीता राज
7. फर्ज और क़ानून
निर्देशक---- के राघवेंद्र राव
संगीतकार---लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
8. लक्ष्मी
निर्देशक--- बी एस थापा
संगीतकार--- उषा खन्ना
कलाकार ---जीतेन्द्र गेस्ट अपीरियंस में थे ,
राज बब्बर, रीना रॉय
9. जिओ और जीने दो
निर्देशक---- श्याम रल्हन
संगीतकार ----लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र, रीना रॉय
10. धर्म कांटा
निर्देशक--- सुल्तान अहमद
संगीतकार --- नौशाद
कलाकार ---जीतेन्द्र ,रीना रॉय, राजेश खन्ना,
राज कुमार , अमजद खान ,सुलक्षणा पंडित
11. दीदार ऐ यार
निर्देशक --- एच एस रवेल
संगीतकार--- लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र, ऋषि कपूर ,टीना मुनीम, रेखा
12. अनोखा बंधन
निर्देशक---- मेहुल कुमार
संगीतकार--- उषा खन्ना
कलाकार ---जीतेन्द्र गेस्ट ,अशोक कुमार ,
शबाना आज़मी, नविन निश्छल
13. रास्ते प्यार के
निर्देशक ----वी बी राजेंद्र प्रसाद
संगीतकार---लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र , रेखा, शबाना आजमी
14. सम्राट
निर्देशक---- मोहन सहगल
संगीतकार---- लक्ष्मीकांत प्यारे लाल
कलाकार ---जीतेन्द्र, धर्मेंद्र, हेमामालिनी, जीनत अमान
साल 1982 में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात की जाये तो जितेंद्र हेमा मालिनी की फिल्म फ़र्ज़ और क़ानून ही टॉप 10 में जगह बना पाई थी| फिल्म फ़र्ज़ और क़ानून इस वर्ष कमाई केमामले में पांचवे नंबर पर रही थी |
फिल्म सुपर हिट रही थी | कमाई थी 4 करोड़ 75 लाख की |
इस साल कमाई के मामले में पहले नंबर पर थी दिलीप कुमार संजय दत्त की फिल्म विधाता फिल्म 8 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉक बस्टर रही थी | इस साल बेस्ट फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था दिलीप साहब और अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म शक्ति को |
साल 1982 में आई जीतेन्द्र की फिल्म अपना बना लो, बदले की आग, मेहँदी रंग लाएगी तथा सम्राट एवरेज रही जबकि रक्षा, दीदार ऐ यार और इंसान फ्लॉप रही | फर्ज और क़ानून , चोरनी सुपरहिट रही जबकि जीओ और जीने दो सेमि हिट रही | धरम कांटा औसत से ऊपर रही जबकि रास्ते प्यार के औसत से कम रही |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।