1980 jeetendra best hindi films | 80s top movies |
1980 jeetendra best hindi films | 80s top movies |
जीतेन्द्र की साल 1980 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्मे
साल 1980 में जहां जितेंद्र की 9 फिल्मे रिलीज हुई वहीं धर्मेंद्र की चुनौती,राम बलराम, द बर्निंग ट्रैन, अली बाबा चालिस चोर, इंसाफ का तराजू 5 फिल्मे रिलीज हुई | चुनौती, इंसाफ का तराजू में धर्मेंद्र स्पेशल अपीरियंस में नजर आये |अमिताभ बच्चन की राम बलराम,दोस्ताना, शान, दो और दो पांच 4 फिल्मे रिलीज हुई| इन चार फिल्मों में से राम बलराम में अमिताभ बच्चन का नाम बलराम है | तीन फिल्मो में अमिताभ का नाम विजय है | साल 1980 में राजेश खन्ना की 5 फिल्मे थोड़ी सी बेवफाई, रेड रोज, फिर वही रात,आंचल, बंदिश रिलीज हुई | द बर्निंग ट्रैन में जहाँ जीतेन्द्र और धर्मेंद्र दोनों नजर आये वहीँ 1975 में शोले, राम बलराम में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र दोनों की जोड़ी नजर आई |
1. द बर्निंग ट्रैन 1980 best movie
निर्देशक ---- रवि चोपड़ा
निर्माता -- -बी आर चोपड़ा
कलाकार ---जीतेन्द्र , धर्मेंद्र , विनोद खन्ना , हेमा मालिनी ,
परवीन बाबी , नीतू सिंह , मदन पुरी
गीतकार ---साहिर लुधियानवी
संगीतकार -आर डी बर्मन
गायक -- -मोहमद रफ़ी , किशोर कुमार
गायिका -- आशा भोंसले , उषा मंगेशकर , पद्मिनी कोल्हापुरे , सुषमा श्रेष्ठ
imdb ---- 6. 8
*जब यह फिल्म लांच की गयी थी तब अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा थे लेकिन बाद में उस रोल के लिए जीतेन्द्र को साइन किया गया |
*फिल्म का गीत मेरी नज़र है तुझपे आशा जी द्वारा एक साथ वेस्टर्न कैबरेट स्टाइल तथा भारतीय शास्त्रीय संगीत दोनों रूपों में गाया गया था इस गीत में सुर हर पल पश्चिमी संगीत से भारतीय संगीत में बदल रहे हैं और इस तरह के गीत को गाना बिलकुल आसान नहीं है| यह भारतीय सिनेमा में उस समय का पहला गीत था जिसमे दो तरह के संगीत का मिश्रण है और आशा जी ने इस गीत को बड़ी ही खूबसूरती से गाया |
सुपरहिट मल्टीस्टारर विनोद खन्ना जितेंद्र धर्मेंद्र की फिल्म द बर्निंग ट्रैन के बारे में रोचक जानकारी
2. टक्कर
निर्देशक --- -के बपैया
निर्माता --- जी ऐ शेषगिरि राव
कलाकार ---जीतेन्द्र , अशोक कुमार , संजीव कुमार ,
विनोद मेहरा , ज़ीनत अमान , जया प्रदा ,
बिंदिया गोस्वामी , रणजीत , जीवन ,
असरानी , मुकरी , मैक मोहन
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---आर डी बर्मन
गायक --- मोहम्मद रफ़ी , किशोर कुमार , महेंद्र कपूर
गायिका --आशा भोंसले , लता मंगेशकर
imdb ---- 5. 5
*फिल्म निर्देशक के बीमार होने के कारण फिल्म को पूरा होने में 2 -3 वर्ष का समय लगा और जब फिल्म पूरी होने वाली थी तभी निर्देशक के बपैया का निधन हो गया |
*यह फिल्म कनाडा के थिएटर में भी रिलीज़ की गयी थी |
3. मांग भरो सजना
निर्देशक ---- टी रामा राव
निर्माता --- ऐ पूर्णचन्द्र राव
कलाकार ---जीतेन्द्र , रेखा , मौशमी चटर्जी ,
काजल किरण , असरानी , यूनुस परवेज़
गीतकार ---आनंद बक्शी
संगीतकार -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक --- किशोर कुमार
गायिका -- लता मंगेशकर , आशा भोंसले , कविता कृष्णमूर्ती
imdb ---- 5. 4
*यह फिल्म साउथ निर्माता टी रामा राव की पहली हिंदी फिल्मो में से एक है इसके अलावा टी रामा राव द्वारा निर्देशित फिल्म लोक परलोक व जुदाई भी इसी वर्ष रिलीज़ हुई थी |
4. ज्योति बने ज्वाला jeetendra hit movie
निर्देशक ----दासरी नारायण
निर्माता --- प्रसन्न कपूर कपूर
कलाकार ---जीतेन्द्र , विनोद महरा , वहीदा रेहमान ,
मौशमी चटर्जी , सारिका , अशोक कुमार ,
कादर खान , सत्येंद्र कपूर , संजीव कुमार
(स्पेशल अप्पेअरेंस , रेखा स्पेशल अप्पेअरेंस )
गीतकार -आनंद बक्शी
संगीतकार -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक --- जीतेन्द्र , मोहम्मद रफ़ी , किशोर कुमार
गायिका -- लता मंगेशकर , आशा भोंसले , उषा मंगेशकर
imdb ---- 5
*ज्योति बने ज्वाला फिल्म जीतेन्द्र के होम प्रोडक्शन के अंतर्गत बनी फिल्म है |
*ज्योति बने ज्वाला और प्रकाश मेहरा की फिल्म ज्वालामुखी की कहानी बिलकुल एक जैसी है और दोनों ही फिल्मो में वहीदा रेहमान, विनोद मेहरा तथा कादर खान ने काम किया है लेकिन ज्योति बने ज्वाला फिल्म ज्वालामुखी से पहले रिलीज़ हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई |
*वर्ष 1980 जीतेन्द्र के करियर के लिए स्वर्णिम वर्ष रहा था क्योकि इस वर्ष में जीतेन्द्र ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे दी थी और ज्योति बने ज्वाला भी उन्ही फिल्मो में से एक है |
5. जुदाई 80s top movies
निर्देशक ---- टी रामा राव
निर्माता --- ऐ वि सुब्बा राव
कलाकार --- अशोक कुमार , जीतेन्द्र , रेखा , देवेन वर्मा ,
मदन पुरी , अरुण गोविल , शोमा आनंद , तमन्ना , ऐ के हंगल
गीतकार --- आनंद बक्शी
संगीतकार --- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक -- -मोहम्मद रफ़ी , किशोर कुमार , अमित कुमार , शैलेन्द्र सिंह ,
गायिका -- आशा भोंसले , अनुराधा पोडवाल , चन्द्राणी मुख़र्जी
imdb ---- 5. 8
*यह रेखा की उन फिल्मो में से एक फिल्म है जिसमे रेखा ने फिल्म के आधे भाग में अपनी उम्र से अधिक उम्र की महिला का किरदार निभाया है| जिसमे उन्होंने अपनी लगभग अपनी ही उम्र के अभिनेताओं अरुण गोविल और सचिन की माँ का रोल किया है |
6. आशा jitendra super hit movies 1980
निर्देशक ---- जे ओम प्रकाश
निर्माता --- जे ओम प्रकाश
कलाकार --- जीतेन्द्र , रीना रॉय , रामेश्वरी , शक्ति कपूर , ऋतिक रोशन (स्पेशल अप्पेअरेंस ), गिरीश कर्नाड
गीतकार --- आनंद बक्शी
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक --- मोहम्मद रफ़ी , नरेंद्र चंचल
गायिका -- लता मंगेशकर
imdb ---- 5. 4
*इस फिल्म के सुपरहिट गीत संगीत के लिए लक्ष्मीकांत प्यारेलाल को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवार्ड का नॉमिनेशन मिला था लेकिन फिल्म क़र्ज़ के लिए उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया गया |
*ऋतिक रोशन के इस फिल्म के गीत जाने हम सड़क के लोगो से में बाल कलाकार के रूप में भूमिका निभाई है परन्तु इस गीत में ऋतिक रोशन के शामिल होने के पीछे पहले से तैयार की गयी कोई योजना नहीं थी बल्कि एक संयोग था| दरअसल हुआ यूँ था कि जब जीतेन्द्र पर यह गीत फिल्माया जा रहा था तब ऋतिक रोशन भी अपने दादाजी जे ओम प्रकाश के साथ फिल्म के सेट पर शूटिंग देखने आये थे और जैसे ही शूटिंग के दौरान यह गाना बजाया गया ऋतिक गाने की धुन को सुनकर वहीं पर डांस करने लगे | जब जे ओम प्रकाश ने यह देखा तो उन्होंने ऋतिक से पूछा की क्या तुम्हे यह गाना पसंद है इस पर ऋतिक ने जवाब दिया की हाँ दादजी मुझे यह गाना बहुत अच्छा लग रहा है तब जे ओम प्रकाश ने फिर से म्यूजिक चालू करवाया और म्यूजिक के चलते ही ऋतिक फिर से नाचने लगे और बिना ऋतिक की जानकारी के ऋतिक के साथ इस गीत को शूट किया गया जब शूटिंग खत्म हुई तो स्टूडियो में उपस्थित सभी लोगो ने ऋतिक की प्रंशसा में तालिया बजाई |
*फिल्म में संजीव कुमार को सपोर्टिंग रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया और यह रोल गिरीश कर्नाड द्वारा निभाया गया |
*वर्ष 1974 में भी आशा नाम से एक फिल्म रिलीज़ होने वाली थी जिसमे शर्मीला टैगोर , प्राण , योगिता बाली , रणजीत , अनीता गुहा , विनोद महरा मुख्य भूमिका में थे लेकिन यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई |
*धर्मेंद्र को भी इस फिल्म में रोल ऑफर किया गया था लेकिन बाद में वो इस फिल्म से बाहर हो गए |
7. निशाना
निर्देशक ---- के राघवेंद्र राव
निर्माता -- -एम अर्जुन राजू , ऐ एस आर अजिनीलु
कलाकार --- जीतेन्द्र , पूनम ढिल्लों , प्रेम चौपड़ा , असरानी ,
श्रीराम लागू , ओम शिवपुरी , जयश्री गड़कर , मोहन चोटी
गीतकार --- आनंद बक्शी
संगीतकार -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक --- किशोर कुमार , मोहम्मद रफ़ी
गायिका -- लता मंगेशकर , अनुराधा पोडवाल , आशा भोंसले
imdb ---- 5. 9
*निर्देशक के राघवेंद्र राव की यह पहली हिंदी फिल्म है |
*फिल्म में विलन के रोल के लिए पहले अमजद खान को कास्ट किया जाना था लेकिन बाद में निर्देशक ने अपना विचार बदल लिया क्योकि उन्हें लगा की फाइट सीन करते वक्त अमजद खान जीतेन्द्र के सामने बहुत बड़े दिखाई देंगे जो कि फिल्म के निर्देशक के लिए असन्तुष्टिप्रद था| इसीलिए उन्होंने अमजद खान को फिल्म में साइन नहीं किया |
8. जल महल
निर्देशक--- आर झालानी
निर्माता ----- आर के सोरल
कलाकार---- जीतेन्द्र, रेखा, प्राण, जगदीप
गीतकार ---- मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार ---आर डी बर्मन
गायक --- मोहम्मद रफ़ी
गायिका -- लता मंगेशकर , आशा भोंसले
imdb--- 5. 8
*इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में हुई थी| स्व इरफ़ान खान ने इस फिल्म की शूटिंग एक आम आदमी के रूप में देखी थी |
9. नीयत
निर्देशक---- अनिल गांगुली
निर्माता --- प्रदीप शर्मा
कलाकार---- जीतेन्द्र, शशि कपूर ,राकेश रोशन, रेखा
गीतकार ---- गुलशन बावरा
संगीतकार --कल्याणजी आनंद जी
गायक --- किशोर कुमार , मोहम्मद रफ़ी , नितिन मुकेश , अमित कुमार
गायिका --- आशा भोंसले
imdb ---- 5. 5
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।