90s hindi action movies | 90 के दशक की फिल्में जिनमे जितेंद्र नजर आये पुलिस की भूमिका में
90s hindi action movies
90 के दशक की फिल्में जिनमे
जितेंद्र नजर आये पुलिस की भूमिका में
1 Thanedaar movie 1990 jeetendra sanjay dutt madhuri dikshit
1990 थानेदार जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि फिल्म का संबंध पुलिस डिपार्टमेंट से है | फिल्म में जितेंद्र ने भूमिका निभाई है इंस्पेक्टर अविनाश की जिसके पिता का खून बचपन में ही हो जाता है | आगे चलकर अविनाश पुलिस इंस्पेक्टर बन जाता है और उसका छोटा भाई ब्रजेश यानी संजय दत्त जो बचपन में बिछुड़ गया था एक नंबर का मवाली है | परिस्थितियां इस तरह की बनती है कि बृजेश अविनाश की जगह इंपेक्टर बन कर ठाकुर अजगर सिंह और उसके गुंडों के जुल्म से गांव वालो को बचाता है और गांव वालों की नजरो में ऊपर उठ जाता है | असली इंस्पेक्टर अविनाश के साथ क्या होता है ये तो फिल्म देखने से ही पता चलेगा |
जीतेन्द्र संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म थानेदार की रोचक जानकारी
2 1991 Movie Shivram jeetendra aadity pancholi
1991 में आई फिल्म शिव राम में जीतेन्द्र ने इन्स्पेक्टर शिव की भूमिका निभाई है | राम की भूमिका आदित्य पंचोली द्वारा निभाई गयी | फिल्म में इंस्पेक्टर शिव के सर में गोली लग जाती है जिससे उनकी मृत्यु भी हो सकती थी परन्तु इंस्पेक्टर शिव पुलिस की पदवी से इस्तीफा देकरअपराधियों को दायरे में रह कर सबक सिखाते है |
3 Insaaf Ki Devi Movie Jitendra Rekha 1992
1992 में आई फिल्म इन्साफ की देवी में जीतेन्द्र ने इंस्पेक्टर संतोष वर्मा की भूमिका निभाई है | जिसकी बेटी पिंकी की हत्या के जुर्म में सूरज प्रकाश यानि शक्ति कपूर आरोपी है | सूरज प्रकाश के चालाक वकील कानूनी लाल यानि कादर खान इंस्पेक्टर संतोष वर्मा की गवाही से ही सूरज प्रकाश को हत्या के आरोप से बरी करवा देता है | इंस्पेक्टर संतोष वर्मा की पत्नी साधना वर्मा यानि रेखा इस बात से खफा हो जाती और इंस्पेक्टर संतोष वर्मा और साधना वर्मा के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है | साधना वर्मा अपनी बेटी के हत्या के आरोपी की रिहाई को बर्दाश्त नहीं कर पाती और वह सूरज प्रकाश और कानूनी लाल को मारने की कसम खाती है | इंस्पेक्टर वर्मा उसे रोक नहीं पाते है |
जीतेन्द्र रेखा की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्म अपना बना लो की रोचक जानकारी
4 Chauraha Movie Jackie Shroff Jitender danny 1994
1994 में आई जितेंद्र,जया प्रदा, जैकी श्रॉफ की फिल्म चौराहा में जितेंद्र ईमानदार इंस्पेक्टर कैलाश माथुर की भूमिका में नजर आये है | अमर यानि जैकी श्रॉफ जो एक अनाथ है, जिसे एक हत्या के जुर्म में कालीनाथ यानि सदाशिव अमररपुरकर के साथी फंसा देते है | जब वह जेल से छूट कर आता है तो उसे कालीनाथ के बेटे बाबा भट्टी यानि डेनी से मुकाबला करना पड़ता है | अंत में इंस्पेक्टर कैलाश माथुर भी अमर का साथ देते है | फिल्म में डेनी द्वारा निभाया गया बाबा भट्टी का किरदार डेनी के द्वारा निभाए किरदारों में विशेष पहचान रखता है |
5 papi devta 1994 movie jeetendra madhuri dixit dharmendra jaya prada
इस फिल्म में जितेंद्र डिप्टी कमिश्नर राम कुमार सिंह की भूमिका में नजर आये है इलाहबाद से बॉम्बे की यात्रा करते वक्त ट्रैन में उनका पर्स और सामान चोरी हो जाता है और उन्हें एक दयालु रहीम खान यानि धर्मेंद्र उसे अपने पास शरण देता है रहीम खान इस बात से अनजान है की राम कुमार पुलिस डिपॉर्टमेंट में है जबकि रहीम खानअंडर वर्ल्ड डॉन रतन सेठ के लिए काम करता है फिल्म में जयाप्रदा भी है उन्हें धर्मेंद्र के अपोसिट दिखाया गया है जबकि माधुरी दीक्षित को जितेंद्र के अपोसिट दिखाया गया है
6 hum sab chor hai 1995 movie jeetendra dhrmendra
इस एक्शन मसाला फिल्म में जितेन्द्र ने ए सी पी रवि वर्मा की भूमिका निभाई है धर्मेंद्र इस फिल्म में रोबिन हुड बनकर अमीर लोगों को लूटते है कमल सदाना और ऋतू शिवपुरी को फिल्म में मुख्य भूमिका में लिया गया था
7 mhanta movie 1996 jeetendra sanjay dutt madhuri dikshit
महानता फिल्म में जितेंद्र ने पुलिस कमिश्नर विजय कपूर की भूमिका निभाई है इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आये थे संजय दत्त की गिरफ्तारी की वजह से यह फिल्म 6 साल डिले हो गयी थी संजय दत्त जब जेल से छूट कर आये थे तो इस फिल्म के लिए जितेंद्र के बजाय संजय दत्त को ज्यादा प्रचारित किया गया था |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।