old hindi movies 70s 80s | Amitabh Rekha V\S Jeetendra Rekha | Hit movies |
Old Hindi Movies 70s 80s |
Amitabh Rekha V\S Jeetendra Rekha |
Hit movies
जितेंद्र ने जहां 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मो में काम कर मौशुमी चटर्जी , हेमामालिनी ,श्रीदेवी ,जयाप्रदा ,रीना रॉय जैसी अभिनत्रियों के साथ अपनी सुपर हिट जोड़ी बनाई | वहीँ रेखा के साथ सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकार्ड भी बनाया | जितेंद्र रेखा की जोड़ी को दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया वहीं | 70 के दशक की शुरुवात में अमिताभ बच्चन की हिंदी सिनेमा में कोई पहचान नहीं बनी थी लेकिन इसी दशक के मध्य में अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मेन बन कर उभरे और दर्शकों ने इनकी इस छवि को खूब पसंद किया | रेखा ने ना सिर्फ जितेंद्र के साथ अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे अमिताभ बच्चन के साथ भी रेखा ने कई सुपर हिट फिल्मे देकर वाह वाही लूटी है | है आज हम आपके लिए लाये है जितेंद्र रेखा की 5 हिट फिल्मों और अमिताभ रेखा की 5 हिट फिल्मों के बारे में विशेष जानकारी | रेखा - जितेंद्र तथा अमिताभ -रेखा की पहली और अंतिम फिल्म कौनसी है ? जानना चाहते है तो बने रहिये हमारे साथ |
jeetendrea rekha movies
1 फिल्म एक बेचारा 1972
जितेंद्र, रेखा की पहली फिल्म थी | फिल्म का गाना हमने गांव के पनघट पर देखी थी पनिहारियाँ उस वक्त बहुत बहुत फेमस हुआ था जो आज भी अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है | इसे फिल्माया गया था जितेंद्र रेखा पर जिसे गया था मुकेश ने संगीत दिया लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ने | फिल्म में विनोद खन्ना जिन्हे बाद में अमिताभ बच्चन की टक्कर का अभिनेता समझा जाने लगा था वो इस फिल्म में विलन की भूमिका में नजर आये थे |
2 जुदाई 1980
1980 का साल जितेन्द्र के लिए बहुत ही अच्छा रहा क्योकि इस साल जितेंद्र , रेखा की कई फिल्मे जिनमे आशा, ज्योति बने ज्वाला , मांग भरो सजना जैसी फिल्मे शामिल है दर्शकों को बहुत पसंद आई | फिल्म जुदाई में रेखा ने 26 साल की उम्र में दो बेटों सचिन और अरुण गोविल की माँ की भूमिका निभाई जो दोनों ही उम्र में रेखा से मात्र 3-4 साल छोटे है | फिल्म का गीत संगीत जबरदस्त लोकप्रिय हुआ जिसे आज भी पसंद किया जाता है |
3 एक ही भूल 1981
टी रमा राव ने जुदाई हिट होने के बाद जितेंद्र ,रेखा को लेकर फिल्म एक ही भूल बनाई जिसमे संगीतकार भी लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ही थे | हे राजू हे डैडी गीत में एस पी बाल सुभ्र्मन्यम के साथ लक्ष्मीकांत की बेटी ने अपनी वॉइस दी थी |
4 प्रेम तपस्या 1983
यूँ तो रेखा ने जितेंद्र के साथ फिल्म कर्मयोगी , अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सुहाग ,कस्मे वादे , मुकदद्ऱ का सिकंदर में तवायफ की भूमिका अदा परन्तु जितेंद्र के साथ फिल्म प्रेम तपस्या में बेला की भूमिका में काबिले तारीफ अभिनय किया है |
5 मदर 1999
जीतेन्द्र रेखा की पहली फिल्म जहाँ एक बेचारा थी वहीं 1999 में आई फिल्म मदर में ये जोड़ी आखरी बार नजर आई | सावन कुमार टाक के निर्देशन में बनी फिल्म मदर को सावन कुमार रेखा के साथ बहुत पहले बनना चाहते थे | जब 1981 में आई रेखा, राजेंद्र कुमार ,नूतन ,विनोद मेहरा की फिल्म साजन की सहेली की शूटिंग चल रही थी | उस वक्त सावन कुमार ने रेखा से फिल्म मदर 98 के बारे में जिक्र किया था लेकिन तब रेखा ने सावन कुमार टाक से कहा था इस बारे में 20 साल बाद ही बात करना सावन कुमार टाक ने लगभग २० साल बाद इस बारे में रेखा से चर्चा की और रेखा इस फिल्म को करने लिए तैयार हो गई |
amitabh bachchan rekha movies
1 नमक हराम 1973 दो अनजाने 1976
जितेंद्र रेखा की पहली फिल्म 1972 में आई एक बेचारा थी वहीं अमिताभ बच्चन के साथ रेखा 1973 में फिल्म नमक हराम में नजर आई थी परन्तु इस फिल्म में रेखा ,राजेश खन्ना के ओप्पोसित थी पेअर के रूप में पहली बार अमिताभ बच्चन ,रेखा की जोड़ी नजर आई थी ,1976 में आए फिल्म दो अनजाने में | इस में रेखा ने अमिताभ के अपोजिट नेगेटिव रोल प्ले किया था रेखा की अमिताभ के साथ एक मात्र फिल्म है जिसमे रेखा ने नेगेटिव रोल प्ले किया |
2 खून पसीना 1977
फिल्म दो अनजाने बाद अमिताभ बच्चन रेखा की जोड़ी नजर 1977 में आई फिल्म खून पसीना में फिल्म खून पसीना के बाद अमिताभ रेखा की जोड़ी को हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने खूब पसंद किया
3 गंगा की सौगंध 1978
1978 में आई थी अमिताभ बच्चन रेखा की फिल्म गंगा की सौगंध इस फिल्म की शूटिंग हुई थी राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास नाइला गांव में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगो से अमिताभ बच्चन का झगड़ा हो गया था वजह थी रेखा | रेखा के बारे में किसी ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी जो अमिताभ को बर्दाश्त नहीं हुई कहा जाता है झगड़ा इतना बड़ गया था की पूरी यूनिट को सुबह तक गांव खाली करना पड़ा |
4- 1979 मिस्टर नटवर लाल
1979 में आई रेखा अमिताभ की फिल्म मि नटवर लाल इस फिल्म के बाद जया भादुड़ी ने अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म साइन करने के लिए साफ मना कर दिया था इस फिल्म के फिल्म साल 1978 में कमाई के मामले में no 8 थी फिल्म का गाना मेरे पास आओ मेरे दोस्तों एक किस्सा सुनो बहुत फेमस हुआ था जिसे गाया था खुद अमिताभ बच्चन ने |
5 1980 राम बल राम
1980 में आई फिल्म राम बल राम इस इस फिल्म में शोले के बाद एक बार फिर अमिताभ धर्मेंद्र की सुपर हिट जोड़ी नजर आई फिल्मे में अमिताभ के ओप्पोसित थी रेखा | जबकि धर्मेंद्र के ओप्पोसित दिखाई दी थी जीनत अमान | 1979 में आई अमिताभ रेखा की फिल्म मि नटवर लाल के बाद जया भादुड़ी ने अमिताभ को रेखा के साथ फिल्म साइन करने के लिए मना कर दिया था लेकिन राम बलराम मि नटवर लाल से पहले ही साइन कर ली गई थी रिलीज बाद में हुई थी |
सिलसिला 1981
1981 में आई अमिताभ बच्चन रेखा जया भादुड़ी की फिल्म सिलसिला यह प्रेम त्रिकोण पर आधारित फिल्म है जो वास्तव में अमिताभ बच्चन जया भादुड़ी और रेखा के जीवन पर आधारित फिल्म है यह फिल्म अमिताभ बच्चन रेखा की अंतिम फिल्म थी इसके बाद अमिताभ बच्चन ने रेखा के साथ कोई फिल्म नहीं की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।