1977 hindi movies amitabh bachchan V\S jeetandra dharmendra sanjeev kumar amol palekar vinod khanna
1977 hindi movies |
1977 amitabh bachchan V\S jeetandra
dharmendra sanjeev kumar
amol palekar vinod khanna
1977 वो वर्ष था जब अमिताभ बच्चन अपने चरम पर थे बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन का एक छत्र राज था | यह जमाना अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मेंन की छवि का था जो अमिताभ बच्चन ने फिल्म मजबूर ,जंजीर, शोले ,दीवार जैसी फिल्मो में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बनाई थी |
|
इन सभी फिल्मो की सफलता में अमिताभ बच्चन के दमदार अभिनय की जितनी तारीफ की जाये कम होगी | इन फिल्मो के गीत संगीत से लेकर निर्देशन, फिल्म स्टोरी तथा सहयोगी कलाकारों के दमदार अभिनय को भी नहीं नकारा जा सकता | मसलन जंजीर में प्राण साहब जया भादुड़ी का अभिनय विलेन के जबरदस्त अंदाज में स्मगलर तेजा का अजित द्वारा निभाया गया किरदार दर्शक आज तक नहीं भूले है |
वहीं मजबूर में अमिताभ बच्चन का शानदार अभिनय और फिल्म की कहानी की रोचकता ने दर्शको को बांधे रखने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई |
इसके आलावा शोले की यदि बात की जाये तो शोले जैसी फिल्म तो शायद ही बॉलीवुड में कभी बन सके क्योकि फिल्म शोले के किसी भी पहलू पर कमी निकलना सूरज को रोशनी दिखने के समान है | दीवार को भी अमिताभ बच्चन की सफल और शानदार फिल्मो में गिना जाता है | हालाकि फिल्म दीवार फिल्म शोले के मुकाबले की नहीं थी फिर भी 1976 के फिल्म फेयर समारोह में बेस्ट फिल्म के लिए चुनी गई थी |
बात करते है 1977 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्मो के बारे में अमर अकबर एंथोनी जो साल 1977 फिल्मों में कमाई के मामले में no 1 पर रही थी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया | इसी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया | जबकि कहानी घिसी पीटी थी कोई नया पन नहीं था |
इसी वर्ष अमिताभ बच्चन की परवरिश , ईमान धर्म , खून पसीना तथा अदालत रिलीज हुई वैसे तो ये वो समय था जब अमिताभ बच्चन के नाम से फिल्में चलती थी लेकिन फिर भी 1977 की फिल्मों में अमर अकबर एंथोनी अदालत और खून पसीना में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की गई |
साल 1977 में धर्मेंद्र की धर्मवीर ड्रीम गर्ल , चाचा भतीजा ,खेल खिलाडी का ,किनारा फिल्मे रिलीज हुई धर्म पा जी की धर्मवीर फिल्म को 1977 में बहुत पसंद किया गया |
1977 में विनोद खन्ना भी अमिताभ बच्चन की टक्कर के अभिनेता कहे जाने लगे थे अमर अकबर ऐंथोनी , परवरिश, खून पसीना ,में विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था और दर्शकों की वाह वाही लूटी थी |
साल 1977 में बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की कई फिल्मे रिलीज हुई जिनमे अधिकतर फ्लॉप रही लेकिन राजेश खन्ना हेमा मालिनी की फिल्म की पलको की छाँव में शानदार फिल्म थी | राजेश खन्ना हेमा मालिनी के अभिनय के आलावा फिल्म की कहानी भी अच्छी थी | फिल्म का गीत संगीत भी अच्छा इसके आलावा राजेश खन्ना की फिल्म अनुरोध भी 1977 की अच्छी फिल्मो में गिनी जाती है
1977 में अमोल पालेकर भी चर्चित अभिनेता रहे थे यह दौर भले ही एक्शन फिल्मो का था परन्तु अमोल पालेकर की फिल्म भूमिका को इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया वही अमोल पालेकर की घरोंदा फिल्म को फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था |
संजीव कुमार इंडस्ट्री के सदाबहार अभिनेताओं में गिने जाते रहे है | 1977 में संजीव कुमार को फिल्म ये है जिंदगी और फिल्म जिंदगी के लिए बेस्ट एक्टर केटेगिरी में नॉमिनेट किया गया |
बात करते है अभिनेता जितेंद्र की साल 1977 में रिलीज फिल्मो के बारे में साल 1977 में जितेंद्र और धर्मेंद्र की फिल्म धर्मवीर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में no 2 पर रही फिल्म का म्यूजिक हिट रहा फिल्म को जितेंद्र धर्मेंद्र और प्राण साहब के शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है |
इसके अलावा वर्ष 1977 जितेंद्र धमेंद्र हेमामालिनी की शानदार फिल्म किनारा भी यादगार फिल्म रही इस लिए हेमामालिनी को बेस्ट एक्टरेस केटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया था | किनारा के लिए गुलजार साहब को भी बेस्ट डायरेक्टर केटेगिरी के लिए नॉमिनेट था | जितेंद्र की पारिवारिक और पति पत्नी के रिश्तो पर बनी शानदार फिल्म एक ही रास्ता भी इसी साल रिलीज हुई थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।