Disco Dancer Movie 1982 unknown facts | Mithun chkavrti movies |
Disco Dancer Movie 1982
Mithun Chakarvarti movie
100 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड
आज हम आपके लिए लाये है मिथुन चक्रवर्ती की 1982 में आई पहली सुपर हिट म्यूजिकल फिल्म डिस्को डांसर के बारे में रोचक जानकारी इस फिल्म ने मिथुन चक्रवर्ती को ना सिर्फ भारत में पहचान दिलाई बल्कि सोवियत यूनियन चाइना अफ्रीका जापान तक इस फिल्म के म्यूजिक ने मिथुन के नाम का डंका बजा दिया फिल्म थी डिस्को डांसर आइये जानते है इससे जुडी रोचक जानकारी |
रिलीज डेट 17 दिसम्बर 1982
निर्माता निर्देशक बी सुभाष
कलाकार मिथुन चक्रवर्ती , राजेश खन्ना , किम , ओमपुरी
ओम शिवपुरी ,बॉब ,क्रिस्टो ,करन राजदन , कल्पना अय्यर
संगीतकार भप्पी लहरी
गीत कार फारूक केसर और अनजान
गायक विजय बेनडिक्ट , भप्पी लेहरी ,नंदू भेंडे, सुरेश वाडेकर, किशोर कुमार
गायिका पार्वती खान, उषा उत्थुप ,उषा मंगेशकर
जैसा की फिल्म के नाम से ही प्रतीत होता है यह फिल्म डिस्को डांस पर ही बेस्ड है जिसके सुपर हिट गीत है जिमि जिमि आजा ,आई एम् ऐ डिस्को डांसर , कृष्णा धरती पे आज तू ,कोई यहां आहा नाचे नच्चे , याद आ रहा है तेरा प्यार और गोरो कालों की दुनिया है दिल वालों की |
डिस्को डांसर से जुड़े 15 unknown facts फिल्म ने बनाया मिथुन को वर्ल्ड फेम
1 फिल्म डिस्को डांसर के गानों का जादू ना सिर्फ भारत के दर्शकों पर चढ़ा बल्कि रशिया के लोगों के भी सर चढ़ कर बोला | पार्वती खान द्वारा गाया गीत जिमि जिमि और विजय बेनडिक्ट द्वारा गाया गया आई एम् डिस्को डांसर आज भी भारत और रशिया में लोकप्रियता हासिल किये हुए है |
2 फिल्म डिस्को डांसर रिलीज होने के बाद रशिया के लोगों में मिथुन का क्रेज इस कदर था की जब मिथुन रशिया गए उस वक्त रशिया के प्राइम मिनिस्टर को अपनी रैली तक केंसिल करनी पड़ी थी वजह थी की मिथुन के प्रशंशकों को प्राइम मिनिस्टर की रैली से ज्यादा उत्सुकता मिथुन को देखने की थी |
3 कहा जाता रूस के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोख से जब राजीव गाँधी ने अमिताभ बच्च्चन को मिलवाया तो उन्होंने कहा मेरी बेटी तो भारतीय फ़िल्मी कलाकारों में सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती को जानती है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म डिस्को डांसर ने मिथुन को वर्ल्ड फेम बना दिया था |
4 फिल्म डिस्को डांसर उस समय की पहली फिल्म थी जिसने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया जिसमे से 90 करोड़ की कमाई तो अकेले रशिया से थी |
5 यदि बात की जाये पुरानी और भी फिल्मों की तो राज कपूर नरगिस की फिल्म आवारा भी रूस के दर्शकों की पसंदीदा फिल्म रही है | आज के हिसाब से यदि फिल्म आवारा को देखा जाये तो उस वक्त की रशिया की कमाई की तुलना आज की मुद्रा में की जाये तो अकेले रशिया से फिल्म आवारा की कमाई 100 करोड़ से ज्यादा बनती है |
6 माइकल जैक्सन का एल्बम थ्रिलर 30 नवंबर 1982 को रिलीज हुआ था मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर 10 नवंबर 1982 को रिलीज हुई थी माइकल जैक्सन के एल्बम और डिस्को डांसर गानों ने युवाओं में डांस के प्रति उस वक्त जबरदस्त क्रेज पैदा किया तब मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय माइकल जैक्सन कहा जाने लगा डिस्कोडांस और डिस्को धुनों के लिए मिथुन चक्रवर्ती और भप्पी लेहरी को डिस्को कल्चर के दीवाने आज भी याद करते है |
7 1981 में फिल्म तक़दीर का बादशाह के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती और निर्माता बी सुभाष साथ बैठे हुए थे तब मिथुन सुभाष से अपना दर्द शेयर करते हुए कहा था की इतनी मेहनत करते हुए भी इंडस्ट्री में कोई मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे है तब बी शुभाष ने मिथुन से कहा था में तुम्हारे लिए वो फिल्म बनाऊंगा जिससे तुम्हारी पहचान फिल्म इंडस्ट्री बनेगी उसी समय डिस्को डांसर की रूप रेखा बनी थी और फिल्म डिस्को डांसर मिथुन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी
8 बी सुभाष और मिथुन चक्रवर्ती ने लगभग 8 फिल्मो में किया इस जोड़ी की पहली फिल्म 1981 में आई तकदीर का बादशाह थी | बाद में 1982 में डिस्को डांसर, 1984 में कसम पैदा करने वाले की, 1985 में अंधी तूफ़ान, 1987 थी डांस डांस जो डिस्को डांसर का सिक़्वल थी | 1988 मे रिलीज हुई थी कमांडो ,1990 में प्यार के नाम कुर्बान
9 बाद में 15 साल तक इस जोड़ी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन साल 2005 में एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती और बी सुभाष की जोड़ी नजर आई फिल्म क्लासिक डांस ऑफ़ लव में जो इस जोडी की अंतिम फिल्म थी परन्तु 15 साल बाद फिल्म से मिथुन और सुभाष जोड़ी को पसंद वाले दर्शकों निराशा हाथ लगी क्यों की बॉक्स ऑफिस पर यह एक डिजास्टर फिल्म साबित हुई इस जोड़ी की बाकी सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से हिट और सुपर हिट रही थी |
10 फिल्म डिस्को डांसर ना सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती को प्रसिद्दि मिली बल्कि कई नए कलाकारों को भी अच्छी खासी शोहरत मिली जिनमे विजय बेनडिक्ट ने फिल्म डिस्को डांसर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म के गीत आई एम् ए डिस्को डांसर उन्हें जबरदस्त शोहरत मिली |
उसके बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के लिए कसम पैदा करने वाले की ,आंधी तूफ़ान ,डांस डांस , कमांडो जैसी फिल्मो में गाने गाये | गायिका पार्वती खान को जिमि जिमि गाने के लिए किया जाता है भप्पी लेहरी को डिस्को म्यूजिक इसी फिल्म ने पहचान दिलाई |
11 मिथुन चक्रवर्ती के साथ उस वक्त कोई भी नामी नायिका करने के लिए तैयार नहीं थी डेनी जो बाबर सुभास के अच्छे दोस्तों में गिने जाते है ने ,अपनी गर्ल फ्रेंड किम यशपाल का नाम उन्हें सुझाया फिल्म डिस्को डांसर में काम करने के बाद उनकी भी पहचान बनी लेकिन आगे उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं सकी |
12 फिल्म डिस्को डांसर में राजेश खन्ना गेस्ट अप्रियंस में नजर आये है उन्होंने फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के मेंटर की भूमिका निभाई है | फिल्म का गीत गोरों की ना कालों की दुनिया है दिल वालों की राजेश ख्नन्ना पर फिल्माया गया है |
14 2011 में आई फिल्म देल्ही बेली में आमीर खान गेस्ट अपीरियंस में डिस्को डांसर की भूमिका में नजर आये जो मिथुन चक्रवर्ती द्वारा निभाए डिस्को डांसर के रोल से प्रेरित है |
15 किशोर कुमार को फिल्म का गीत याद आ रहा है रिकॉर्ड करना था वो इस गीत को रिकॉर्ड करने पहुंचे भी थे परन्तु लिफ्ट खराब हो जाने की वजह से वो वापस आ गए क्योकि वो बीमारी की वजह से सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते थे | इसी बीच भप्पी लेहरी ने यह गीत अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर लिया |
जब बी सुभाष ने भप्पी लहरी की आवाज में गाना सुना तो उन्हें बहुत अच्छा लगा बी सुभाष ने तब किशोर दा से निवेदन किया की फिल्म में यह गाना भप्पी लेहरी की आवाज में रहने दिया जाये | किशोर कुमार ने गाना सुनने की इच्छा जाहिर कि जब किशोर कुमार भी भप्पी लहरी की आवाज में गाना सुना तो उन्हें भी गाना पसंद आया और उन्होंने बाबर सुभाष का निवेदन स्वीकार कर लिया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।