60s dancing songs hindi | old hindi songs | shammi kapoor jeetendra dancing stars
60s dancing songs hindi old hindi songs जितेंद्र शम्मी कपूर पर फिल्माए गए गाने दोस्तों आज हम बात कर रहे है 60 से 70 के हिंदी सिनेमा के डांसिंग स्टार्स की दोस्तों यदि बात की जाये वर्तमान की तो आज हिंदी सिनेमा में डांसर्स की कमी नहीं है | एक वक्त था जब बॉलीवुड में डांस के नाम पर सिर्फ अभिनेत्रियां ही डांसर्स के रूप में जाना जाता था | डांस की कमी की पूर्ति के लिए हेलन जैसी अभिनेत्रियों को डांसर के रूप में फिल्मो में लिए जाता था एक जमाना था जब हेलन के कैबरे डांस के बिना फिल्म पूरी नहीं होती थी | उस दौर में राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, शशि कपूर ,राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त ,मनोज कुमार जैसे अभिनेता डांस से दूर भागते थे | लेकिन इस जमाने में दो अभिनेता ऐसे थे जिनके डांस को देख कर दर्शको का दिल खुश हो जाया करता था | इन दोनों अभिनेताओं के डांस को देख कर दर्शक अपने टिकिट के पैसे वसूल...