Tribute To Lata Mangeshkar | Lata Mangeshkar Jteendra Reena Roy | Old Hindi Songs |
जितेंद्र रीना रॉय की फिल्मों में गाये लता जी ने ये सुपर हिट गाने
सुनकर हो जायेंगे मस्त
Tribute To Lata Mangeshkar |
Lata Mangeshkar Jteendra Reena Roy |
Old Hindi Songs |
फिल्मों के हिट होने में गीत संगीत का बड़ा योगदान होता है और बात जब हो गीत संगीत को स्वर देने की तो लता जी के बिना हिंदी गायकी का सफर ही अधूरा लगता है | अभी हाल ही में लता जी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 6 फरवरी को उनका निधन हो गया | इस खबर से बॉलीवुड सहित उनके प्रशंषको के बीच शोक व्याप्त हो गया | इस ब्लॉग के माध्यम से लता को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है |
वैसे तो लता जी ने अनगिनत हिट गाने गए है परन्तु इस लेख में हम लता जी के बारे में तथा जितेंद्र और रीना रॉय पर फिल्माए गए लता जी द्वारा गाये कुछ सुपर हिट गानों के बारे में आपके लिए जानकारी लाये है | इससे पहले आइये जनते है लता जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य |
लता मंगेशकर जी का पहला सुपरहिट गीत 1949 में आई अशोक कुमार मधुबाला की हॉरर फिल्म महल का गीत आएगा आने वाला था | इस गीत ने लता जी को रातों रात स्टार बना दिया था | लता जी के साथ - साथ इस गीत ने मधुबाला को भी पहचान दिलाई | मधुबाला पर फिल्माया गया यह गाना 72 साल बाद भी लोकप्रियता बनाये हुए है |
1954 में पहली बार फिल्म फेयर अवार्ड की शुरुवात हुई थी लेकिन तब प्ले बेक सिंगर का अवार्ड नहीं दिया जाता था | 1959 से प्ले बेक सिंगर्स के लिए फिल्म फेयर ने अवार्ड प्रदान करना शुरू किया | दिलीप कुमार वैजयंती माला की फिल्म मधुमती के गीत आ जा रे कब से खड़ी इस पार के लिए पहली बार लता जी को फिल्म फेयर अवार्ड मिला जो किसी भी गायिका को प्ले बैक सिंगर के लिए मिला पहला फिल्म फेयर अवार्ड था |
उस वक्त ये अवार्ड एक साल महिला प्ले बेक सिंगर को तथा एक साल पुरुष प्ले बेक सिंगर को बारी- बारी से प्रदान किये जाते थे | 1968 तक मोहम्मद रफ़ि, महेंद्र कपूर ,मुकेश पुरुष प्ले बेक सिंगर्स केटेगिरी में अवार्ड पाने वाले गायक थे परन्तु महिला गायिकाओं में यह अवार्ड पाने वाली एक मात्र प्ले बेक सिंगर लता जी रही |
लता जी को स्वर कोकिला भी कहा जाता है | लता जी द्वारा गाया देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो जब उस समय भारत के प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने सुना तो उनकी आँखों से भी आंसू छलक पड़े थे |
1970 में लता जी को जीतेन्द्र तनूजा की फिल्म जीने की राह के गीत आप मुझे अच्छे लगने लगे के लिए फिल्म फेयर बेस्ट फीमेल प्ले बैक सिंगर का अवार्ड प्रदान किया गया इसके बाद लता जी ने उदारता दिखाते हुए नई प्रतिभाओं को इस सम्मान का अवसर देने के लिए आगे यह सम्मान लेने से मना कर दिया |
1972 आई जितेंद्र जया भादुड़ी की फिल्म परिचय के गीत बीती ना बिताये रैना बीती जाये के लिए लता जी को पहला नेशनल फिल्म अवार्ड मिला | इस गीत के बोल गुलजार साहब ने लिखे थे | इसका शानदार संगीत दिया था आर डी बर्मन ने |
आइये अब जानते है जितेंद्र और रीना रॉय पर फिल्माए गए कुछ सुपर हिट गानों के बारे में जिन्हे अपनी सुरीली आवाज से कर्ण प्रिय बनाया लता मंगेशकर जी ने
1. शीशा हो या दिल हो
फिल्म ---- आशा का यह गीत जितेंद्र रीना रॉय पर फिल्माया गया
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , रामेश्वरी , शक्ति कपूर (कैमियो ), ऋतिक रोशन (बाल कलाकार कैमियो )
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
कलाकार -- शक्ति कपूर की उस वक्त हिंदी सिनेमा में कोई खास पहचान नहीं थी (कैमियो ), ऋतिक रोशन (बाल कलाकार कैमियो )
रिलीज़ --21 मार्च 1980
2. मेरी सांसो को जो महका रही है
फिल्म ---- बदलते रिश्ते
कलाकार --जीतेन्द्र , ऋषि कपूर , रीना रॉय , असरानी , दीना पाठक , पिंचू कपूर , ऐ के हंगल
गीतकार --अनजान
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ --3 नवंबर 1978
3. आशाओं के सावन में
फिल्म ---- आशा
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , रामेश्वरी , शक्ति कपूर (कैमियो ), ऋतिक रोशन (बाल कलाकार कैमियो )
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ ---21 मार्च 1980
4. परदेस जा के परदेसिया
फिल्म ----अर्पण
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , परवीन बाबी , राज बब्बर , सुजीत कुमार , दीना पाठक
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ -- 1 अप्रैल 1983
5. सुन वे मुंडेया
फिल्म ----जय विजय
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , बिंदिया गोस्वामी , प्रेम किशन , जगदीप , ओम शिवपुरी
गीतकार --मजरूह सुल्तानपुरी
संगीतकार ---राजेश रोशन
रिलीज़ --1 जनवरी 1977
6. आदमी मुसाफिर है
फिल्म ---- अपनापन
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , सुलक्षणा पंडित , संजीव कुमार , अरुणा ईरानी , पिंचू कपूर
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ --28 दिसंबर 1977
7. अब के सावन में जी डरे
फिल्म ---- जैसे को तैसा
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , श्रीविद्या , कामिनी कौशल , मोहन चोटी , दिनेश हिंगू
गीतकार --आनंद बक्शी
संगीतकार ---आर डी बर्मन
रिलीज़ --24 मई 1973
8. तेरे संग प्यार मैं नहीं तोडना
फिल्म ---- नागिन
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , सुनील दत्त , फिरोज खान , संजय खान , रेखा , मुमताज़
गीतकार --वर्मा मलिक
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ --19 जनवरी 1976
9. तुम सामने हो मेरे
फिल्म ---- बदले की आग
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , धर्मेंद्र , सुनील दत्त , निरुपा रॉय , कादर खान , शक्ति कपूर , प्राण
गीतकार --वर्मा मलिक
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ --27 मई 1982
10. इन हसीं वादियों
फिल्म ----प्यासा सावन
कलाकार --जीतेन्द्र , रीना रॉय , मौशमी चटर्जी , विनोद महरा
गीतकार --संतोष आनंद
संगीतकार ---लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
रिलीज़ --28 अगस्त 1981
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।