शार्ट सर्किट से बचने के लिए बरसात से पहले चेक कराएं घर दुकान गोदाम की बिजली वायरिंग


आज के युग में हर घर में बिजली के उपकरणों का उपयोग बढ़ता जा रहा है | बिजली की वजह से करंट लगने तथा शार्ट सर्किट होने के कारण बड़ी बड़ी घटनाएं घटित हो रही है | यदि हम बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सी सावधानी बरत ले तो इन दुर्घटनाओं से होने वाले जान माल के नुकसान से बचा जा सकता है |  

https://goo.gl/images/4HC4FU
1 बिजली के उपकरणों यथा कूलर , पंखा, मिक्सी, गीजर, फ्रीज, प्रेस आदि की साफ सफाई और देखभाल करते समय पिन को प्लग से निकाल दे ऐसा करने से करंट से बच सकेंगे |
2 बिजली के उपकरणों में लगे वायर को कभी कभी चेक करते रहे कही वायर कट तो नहीं गया है | चूहों या अन्य जीव जन्तुओ ने क्षतिग्रस्त तो नहीं कर दिया है | यदि ऐसा है तो लापरवाही नहीं करे तुरंत क्षतिग्रस्त जगह पर टेप लगा दे |
3 बरसात के मौसम में एक बार घर दुकान गोदाम की बिजली की वायरिंग को अवश्य चेक करा ले वायरिंग कटी होने से शार्ट सर्किट का खतरा बना रहता है जिसके कारण आग लगने से जान माल का नुकसान होसकता है |

https://goo.gl/images/UnnYre
4 कभी भी बच्चों को बिजली के उपकरणों मीटर प्लग आदि से छेड़ छाड़ नहीं करने दे खुले हुए बिजली के तारो के पास नहीं जाने दे |
5 जानवरो या चोरी चकारी के डर से कभी भी मेन गेट या जानवरो के प्रवेश स्थल पर उन्हें भगाने के लिए करंट प्रवाहित नहीं करें अनजाने में कोई दुर्घटना का शिकार हो सकता है |
6 मोबाईल यदि चार्ज पर लगा है तो उसका इस्तेमाल चार्जर निकलने के बाद ही करें अन्यथा करंट लगने की संभावना हो सकती है |
7 चार्जर को कभी भी प्लग में लगा कर नहीं छोड़े अनजाने में बिजली चले जाने के बाद स्विच ऑन रहना शार्ट सर्किट का कारण बन सकता है |
8 हाई वोल्टेज लाइनों के नीचे से वाहन निकालते समय तार यदि नीचा हो तो सावधानी रखें हादसा हो सकता है |

https://goo.gl/images/v7pe2H
शार्ट सर्किट के कारण करंट लगने से तथा हाई वोल्टेज लाइनों की चपेट में आने से न जाने कितने लोग रोजाना हादसों का शिकार हो रहे है | करंट लगने से लोग शारीरिक रूप से विकलाँग हो जाते है | वहीं कुछ लोग जान से हाथ धो बैठते है | जीवन अनमोल है | सावधानी हटी दुर्घटना घटी | जान है तो जहान है |


यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो like , comment , follow , share अवश्य करें |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है