ओरिओ बिस्किट लड्डू --- झटपट बनाए ओरिओ बिस्किट से स्वादिष्ट लड्डू:
ओरिओ बिस्किट लड्डू
झटपट बनाए ओरिओ बिस्किट से स्वादिष्ट लड्डू
jeevan amrat image
सामग्री - {10 लड्डू बनाने हेतु }
विधि -
झटपट बनाए ओरिओ बिस्किट से स्वादिष्ट लड्डू
सामग्री - {10 लड्डू बनाने हेतु }
4 छोटे ओरिओ बिस्किट के पैकेट , दूध आधा कप , मिल्क पाउडर - 4 छोटे चम्मच , चीनी चार चम्मच , बटर 50 ग्राम
https://images.app.goo.gl/BhDuDwQigdZBA16z6 |
विधि -
बिस्किट को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें | एक पैन में दूध को गर्म करने रखदे , उबाल आने पर उसमे चीनी मिला दें , मिल्क पाउडर को थोड़ा थोड़ा करके दूध में अच्छी तरह से घोल लें , बटर मिला दें लगातार चलातें रहें जब पेस्ट थोड़ा गाढ़ा हो जाये तो उसे उतार लें बिस्किट पाउडर को गाढ़े दूध में मिला दें और इसे आटे की तरह गूंथ लें और एक डो बना लें इसकी छोटी -छोटी रसगुल्ले के आकार की गोलियाँ बना लें यदि चाहे तो इसे कोकोनट बूरे में लपेट दे बारीक़ ड्राई फ्रूट से भी सजा सकते है | यदि डो पतला होने के कारण गोलियां नहीं बन पा रही हो तो किसी भी बिस्किट का पाउडर बनाकर इसमें मिक्स कर लें और यदि डो ज्यादा गाढ़ा हो गया हो तो हल्का सा दूध मिकार इसे सॉफ्ट कर लें ओरिओ लड्डू तैयार हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।