रिश्तो में सुकून ही जीवन की सबसे बड़ी सफलता होती है
सफलता का पैमाना हर किसी के लिए अलग अलग होता है परन्तु जीवन की सबसे बड़ी सफलता होती है रिश्तो में सुकून जब रिश्तो में सुकून होता है और रिश्ते मजबूत होते है तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं लगती उन्हें फेस करना आसान हो जाता है जब रिश्तो में बिखराव होता है तो बिना समस्या के भी जीवन में समस्याएं खड़ी होने लगती है | इसलिए रिश्तो को मजबूत बनाये उनमे सुकून तलाश करें |
रिश्ता कोई भी हो कहीं न कहीं असमंजस की स्थिति का सामना करना ही पड़ता है | और वो असमंजस होता है हमारे डर की वजह से हमारे मन का डर हमे एक दूसरे के साथ खुलकर रिश्ते निभाने से रोकता है रिश्ते हम कितनी भी इमांदारी से निभाए लेकिन किसी न किसी बात पर सहमति और असहमति व्यक्त करनी ही पड़ती है | जब तक हम सहमति व्यक्त करते है तब तक हमे रिश्ते मजबूत लगते है जब हम किसी बात पर असहमति व्यक्त करते है किसी की कमी को सामने लाने की कोशिश करते है सामने वाले को गुस्सा आने लगता है वो ये भी नहीं समझ पाता है की यह बात तर्क संगत है या नहीं है यह सोचने और समझने के बजाय की बात तर्क संगत है या नहीं है अक्सर लोग गुस्सा दिखाना शुरू कर देते है जो बिलकुल गलत है |
https://images.app.goo.gl/1hyLrfRPe7KoKHe79
रिश्ता कोई भी हो कहीं न कहीं असमंजस की स्थिति का सामना करना ही पड़ता है | और वो असमंजस होता है हमारे डर की वजह से हमारे मन का डर हमे एक दूसरे के साथ खुलकर रिश्ते निभाने से रोकता है रिश्ते हम कितनी भी इमांदारी से निभाए लेकिन किसी न किसी बात पर सहमति और असहमति व्यक्त करनी ही पड़ती है | जब तक हम सहमति व्यक्त करते है तब तक हमे रिश्ते मजबूत लगते है जब हम किसी बात पर असहमति व्यक्त करते है किसी की कमी को सामने लाने की कोशिश करते है सामने वाले को गुस्सा आने लगता है वो ये भी नहीं समझ पाता है की यह बात तर्क संगत है या नहीं है यह सोचने और समझने के बजाय की बात तर्क संगत है या नहीं है अक्सर लोग गुस्सा दिखाना शुरू कर देते है जो बिलकुल गलत है |
https://images.app.goo.gl/MDHwmt2KWJAiGmXVA |
यही कन्फूजन हमे अपना आइना देखने से रोकता है और आगे गलतिया करने के रास्ते खोलता है क्योकि आपके गुस्से की वजह से आपकी गलतिया बताने में आपके अपने भी हिचकिचाएंगे और यह गुस्सा ही आपका सबसे बड़ा शत्रु बन जायेगा जो रिश्तो को बिखेरने का काम करेगा किसी भी चीज को बिखेरना आसान होता है उसे समेटना बड़ा मुश्किल होता है इसलिए जब कोई अपना आपकी छोटी से छोटी कमी आपके सामने लाने की कोशिश करे तो उस पर क्रोधित होने के बजाए उसे नजरंदाज करने के बजाए उस पर सकारात्मक विचार करे चाहे उसकी बात आप माने या न माने ये फैसला आपका है परन्तु गलती बताने वाले को कमी बताने वाले को दुश्मन होने का अहसास नहीं होने दे |
https://images.app.goo.gl/5iRm3wRdBG72Ycro8
आप चाहे इस बात को माने या न माने लेकिन आपकी कमी बताने वाला आपका सच्चा हितेषी होता है सच्चा दोस्त होता है इसलिए आपका दोस्त होने के नाते उसे धन्यवाद भले ही न दे परन्तु उसके प्रति कुंठा नहीं पाले उसे प्यार मोहब्बत दे प्रसन्नता दे रिश्ते मजबूत होंगे दोस्ती मजबूत होगी जीवन जीना बहुत आसान हो जायेगा जब जीवन आसान हो जायेगा तो परिवार में रोजाना उत्सव का माहौल रहेगा मानसिक शांति मिलेगी तनाव दूर हो जायेगे फिर न आर्थिक समस्या खलेगी न शारीरिक परिवार में हर दिन उत्साह नजर आएगा |रिश्ते सफल होते नज़र आने लगेंगे| रिश्तो में सुकून ही जीवन की सबसे बड़ी सफलता होती है |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
https://images.app.goo.gl/RDGMwcUn9VdFyGBn6 |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।