कई बार लोग सरल काम को भी बेहद मुश्किल तरीके से करते है

किसी को जीवन बहुत आसान लगता है किसी के लिए जीवन जीना बड़ा मुश्किल हो जाता है किसी को कोई काम आसान लगता है जबकि दूसरो के लिए वही काम मुश्किल हो जाता है कई  बार लोग सरल काम को भी बेहद मुश्किल तरीके से करते है  कई  लोगो के लिए  किसी मुद्दे पर बात करना बहुत आसान होता है जब की बहुत से लोग उसी मुद्दे पर बात करने में कतराते है हिचकिचाते है  मुश्किल और आसान के इस असमंजस में अधिकतर लोग जीवन ही नहीं जी पाते है ये है कुछ अनमोल विचार जो हमे बताते है क्या आसान है क्या मुश्किल | 
https://images.app.goo.gl/pF11Wf6697hdpGfSA



 दुनिया का सबसे आसान काम होता है सलाह देना चाहे वो सलाह  किसी काम की नहीं हो परन्तु कुछ लोगो को यह शौक  होता है वो मुफ्त की सलाह  बांटे  बिना उनका खाना ही नहीं पचता  वो हर जगह फ़टे में टाँग  उलझने के लिए तैयार रहते है | 


https://images.app.goo.gl/TMQT8oH3EvQpqjae9

जिंदगी को आसान समझने की भूल न करे यह आसान होती नहीं है आसान बनाई जाती है अपने व्यवहार से अपनी कार्य शैली से अपने अंदाज से कभी  किसी के गुणों की तारीफ करके तो कभी किसी के अवगुणों  को नजरंदाज करके |


https://images.app.goo.gl/6GUUVccFtrxiXP2n9

संघर्ष हर व्यक्ति के जीवन में आता है किसी के जीवन में बचपन में किसी के जीवन में जवानी में और किसी के जीवन में बुढ़ापे में चोट हर व्यक्ति को खानी  पड़ती है  क्योंकि  चोट खाये बिना दर्द महसूस नहीं होता और  ठोकर खाये बिना आदमी सम्भलता नहीं है  |
https://images.app.goo.gl/aTkoX5rAHm79szxz5





सलाह नसीहत अक्सर  हम दुनिया को देने के लिए ही इकट्ठी करते है अपने लिए नहीं आलोचना हम दुसरो की खूब करते है परन्तु हमारी आलोचना कोई कर के देखे।  -------------
https://images.app.goo.gl/DbdVTmueHkMv8XWTA




 रिश्ते बनाने के लिए अक्सर लोग लालायित रहते है परन्तु निभाते वक्त स्वार्थ याद  आ जाते है | और इसी स्वार्थ की वजह से कई  बार टूट जाते है और हद तो तब हो जाती है जब रिश्ते ही तार तार हो जाते है | 


https://images.app.goo.gl/8Q4p7kcgjyMTKq9VA

रिस्तो का यह बहुत बड़ा असमंजस है | कई  बार स्थिति यह हो जाती है की पराये लोग वो कर जाते है जिसकी उम्मीद अपनों से की जाती है | अपनों का व्यवहार इतना रुखा लगने लगता है की वो पराये लगने लगते है | 


https://images.app.goo.gl/MBzkAQLwH8eaooFKA

किसी को नीचा  दिखाना आज आम बात हो चुकी है  दिलो को जितना बड़ा मुश्किल हो गया है अपनी जीत की ख़ुशी से ज्यादा  हम दूसरो की हार  के उत्स्व मनाने लगे है  |

https://images.app.goo.gl/myjmxbmsaQdqRjfeA

माफ़ी मांगना और माफ़ करना दोनों ही कलाएं  जीवन को सरल और आसान बनती है परन्तु माफ़ी मांग  लेना    यह साबित नहीं करता की गलती आपकी है |


https://images.app.goo.gl/iHmYP8m5WN6Xcpfa6



आंसू बहाना हताश होना निराश होना काम को और मुश्किल कर देता है इसलिए दुखी  होने से ज्यादा अच्छा है अपने आप को मजबूत बनाना  धैर्य और समझदारी से काम लेना |

https://images.app.goo.gl/dhnSSSF21ereNxkG6
  जिन लोगो में हौसले होते है वो बंजर भूमि को भी उपजाऊ बना देते है पानी में आग लगा देते है पत्थर को पिघला देते है  टेड़े रास्तो को सीधा कर के जीवन का सफर आसान बना देते है जीवन इतना मुश्किल नहीं है मुश्किल तो हमने बना दिया है  हमारी झूठी शानो शौकत  ने स्वार्थ ईर्ष्या  द्वेषता  अहम् वहम  और अभिमान ने | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है