कई बार लोग सरल काम को भी बेहद मुश्किल तरीके से करते है
किसी को जीवन बहुत आसान लगता है किसी के लिए जीवन जीना बड़ा मुश्किल हो जाता है किसी को कोई काम आसान लगता है जबकि दूसरो के लिए वही काम मुश्किल हो जाता है कई बार लोग सरल काम को भी बेहद मुश्किल तरीके से करते है कई लोगो के लिए किसी मुद्दे पर बात करना बहुत आसान होता है जब की बहुत से लोग उसी मुद्दे पर बात करने में कतराते है हिचकिचाते है मुश्किल और आसान के इस असमंजस में अधिकतर लोग जीवन ही नहीं जी पाते है ये है कुछ अनमोल विचार जो हमे बताते है क्या आसान है क्या मुश्किल |
https://images.app.goo.gl/pF11Wf6697hdpGfSA |
दुनिया का सबसे आसान काम होता है सलाह देना चाहे वो सलाह किसी काम की नहीं हो परन्तु कुछ लोगो को यह शौक होता है वो मुफ्त की सलाह बांटे बिना उनका खाना ही नहीं पचता वो हर जगह फ़टे में टाँग उलझने के लिए तैयार रहते है |
https://images.app.goo.gl/TMQT8oH3EvQpqjae9 |
जिंदगी को आसान समझने की भूल न करे यह आसान होती नहीं है आसान बनाई जाती है अपने व्यवहार से अपनी कार्य शैली से अपने अंदाज से कभी किसी के गुणों की तारीफ करके तो कभी किसी के अवगुणों को नजरंदाज करके |
https://images.app.goo.gl/6GUUVccFtrxiXP2n9 |
संघर्ष हर व्यक्ति के जीवन में आता है किसी के जीवन में बचपन में किसी के जीवन में जवानी में और किसी के जीवन में बुढ़ापे में चोट हर व्यक्ति को खानी पड़ती है क्योंकि चोट खाये बिना दर्द महसूस नहीं होता और ठोकर खाये बिना आदमी सम्भलता नहीं है |
https://images.app.goo.gl/aTkoX5rAHm79szxz5 |
सलाह नसीहत अक्सर हम दुनिया को देने के लिए ही इकट्ठी करते है अपने लिए नहीं आलोचना हम दुसरो की खूब करते है परन्तु हमारी आलोचना कोई कर के देखे। -------------
https://images.app.goo.gl/DbdVTmueHkMv8XWTA |
रिश्ते बनाने के लिए अक्सर लोग लालायित रहते है परन्तु निभाते वक्त स्वार्थ याद आ जाते है | और इसी स्वार्थ की वजह से कई बार टूट जाते है और हद तो तब हो जाती है जब रिश्ते ही तार तार हो जाते है |
https://images.app.goo.gl/8Q4p7kcgjyMTKq9VA |
रिस्तो का यह बहुत बड़ा असमंजस है | कई बार स्थिति यह हो जाती है की पराये लोग वो कर जाते है जिसकी उम्मीद अपनों से की जाती है | अपनों का व्यवहार इतना रुखा लगने लगता है की वो पराये लगने लगते है |
https://images.app.goo.gl/MBzkAQLwH8eaooFKA |
किसी को नीचा दिखाना आज आम बात हो चुकी है दिलो को जितना बड़ा मुश्किल हो गया है अपनी जीत की ख़ुशी से ज्यादा हम दूसरो की हार के उत्स्व मनाने लगे है |
https://images.app.goo.gl/myjmxbmsaQdqRjfeA |
माफ़ी मांगना और माफ़ करना दोनों ही कलाएं जीवन को सरल और आसान बनती है परन्तु माफ़ी मांग लेना यह साबित नहीं करता की गलती आपकी है |
https://images.app.goo.gl/iHmYP8m5WN6Xcpfa6
https://images.app.goo.gl/dhnSSSF21ereNxkG6
जिन लोगो में हौसले होते है वो बंजर भूमि को भी उपजाऊ बना देते है पानी में आग लगा देते है पत्थर को पिघला देते है टेड़े रास्तो को सीधा कर के जीवन का सफर आसान बना देते है जीवन इतना मुश्किल नहीं है मुश्किल तो हमने बना दिया है हमारी झूठी शानो शौकत ने स्वार्थ ईर्ष्या द्वेषता अहम् वहम और अभिमान ने |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।