रिश्तों का अंकुरित होना बहुत ही जरूरी है

  
बिना प्रेम के रिश्ते कभी भी अंकुरित  नहीं हो सकते

रिश्तों  का अंकुरित होना बहुत ही जरूरी है और उसके लिए जरूरी है प्रेम  बिना प्रेम के रिश्ते कभी भी अंकुरित   नहीं हो सकते आज हम देख रहे है भाई भाई में प्रेम खत्म होता जा रहा है पति  पत्नि एक दूसरे से खुश नहीं है प्रेम नहीं होने खुश नहीं होने की वजह से एक दूसरे की सही बातो को मानना  भी मुश्किल हो जाता है जहाँ प्रेम होता है वहाँ  एक दूसरे की बात मानकर गलतियों को भी सुधारा जा सकता है | प्रेम नहीं होने से आपसी बातचीत बंद होना स्वाभाविक है संवादहीन रिश्ते बेजान हो जाते है न एक दूसरे की मन स्थिति पता चलती है संवेदनाओं  का पता नहीं चल  पाने की वजह से भावनात्मक लगाव खत्म हो जाता है एक दूसरे के दुःख दर्द  लगाव नहीं होने की वजह से महसूस नहीं किये जा सकते  |
https://images.app.goo.gl/YSnTWEc4yyUNRT5w5


 जब मुरझये फूल अच्छे नहीं लगते तो मुरझाये रिश्ते कहाँ  से अच्छे लगेंगे

 दिल एक दूसरे के लिए जान देने को  तैयार तभी होता है जब संवेदनाये जगती है भावनाये होती है लगाव होता है एक दूसरे के दिल से दिल मिलते है और यह तभी सम्भव है जब रिश्तो में प्रेम हो मोहब्बत हो बिना प्रेम के रिश्ते मुरझा जाते है जब मुरझये फूल अच्छे नहीं लगते तो मुरझाये रिश्ते कहाँ  से अच्छे लगेंगे यही दर्द एक दूसरे के प्रति गलत फ़हमिया पैदा करता है संबंधो में कटुता पैदा करता है अहंकार पैदा करता है जो आर्थिक मानसिक और शारीरिक समस्याओं  को बढ़ाता है | 


https://images.app.goo.gl/wRFQjDd4gTiur3js8

जब कोई  रिश्ता बिगड़ता है तो वह नए रिश्तो को जन्म देता है 


 एक बिगड़ा हुआ रिश्ता पूरे परिवार को तो तनाव ग्रस्त करता ही है समाज में अप्रत्यक्ष रूप से न जाने कितनी  समस्याओ को खड़ा कर देता है यह एक कटु सत्य है की जब कोई  रिश्ता बिगड़ता है तो वह नए रिश्तो को जन्म देता है  नए रिश्तो को निभा पाना भी आसान नहीं होता  इसलिए जीवन में ज्यादा रिश्ते होना भी ख़तरनाक हो जाता है क्योकि हर व्यक्ति अपनी स्वार्थ पूर्ति में लगा हुआ है | इसलिए यह भी समझना जरूरी है की जो रिश्ते बने हुए है उन्हें ही मजबूत किया जाय उनमे ही गलत फ़हमियों को दूर कर उनमे ही जीवन ढूंढा जाये तो पारिवारिक बिखराव और तनाव से बचा जा सकता है | 


https://images.app.goo.gl/SeMsdXxbddTxmQHL8

मन को दुखी करने के बजाय  प्रसन्न रखने का प्रयास किया जाये


अपनी आदतों में परिवर्तन लाया जाये कमियों को स्वीकारा जाये क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु होता है क्रोध से बचा जाए ऐसा कुछ किया जाये जिससे खुद के तथा दूसरो के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे मन को दुखी करने के बजाय  प्रसन्न रखने का प्रयास किया जाये खुद जियो औरो को भी जीने दो के सिध्दांत का पालन किया जाये दू सरो की बुराइयाँ  सामने लाने  से पहले अपनी भी ढुंढी जाए अपनी आदतों में परिवर्तन करके रिश्तो में प्रेम बढ़ाया जा सकता है परिवार को बिखरने से बचाया  जा सकता है |

लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें | 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Father's day 2021 | फादर्स डे पर पिता को दे ये गिफ्ट | 6 नम्बर वाला सबसे अच्छा है |

बेटी हिंदुस्तान की

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस