बहुत ही आसान रेसिपी लड्डू, पेडा,बर्फी,केक जो चाहे बनाइये
पतंजलि चॉकलेट बिस्किट से बनाये लड्डू,पेडा, बर्फी, केक
क्या आपने कभी एक ही समग्री से अनेक मिठाइयाँ बनाई है ? यदि हाँ तो कमेंट करके बताये और ना तो जाने पतंजलि चॉकलेट बिस्किट से कैसे बनाई जा सकती है अनेक मिठाइयाँ |
सामग्री - {15 लड्डू बनाने हेतु }
image jeevan amrat
5 पैकेट पतंजलि चॉकलेट बिस्किट , दूध आधा कप , चीनी दो चम्मच
बहुत ही आसान रेसिपी है बहुत कम समय में तैयार की जा सकती है मेहमानो को बहुत पसंद आएगी | लड्डू, पेडा , बर्फी केक जो चाहे बनाइये |विधि -
बिस्किट को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें |पाउडर में दूध और चीनी मिला दें और इसे आटे की तरह गूंथ लें एक डो बना लें | इसकी छोटी -छोटी रसगुल्ले के आकार की गोलियाँ बना लें लड्डू का अकार देदे |
इसे पेड़े का शेप दे कर पेड़े भी बनाये जा सकते है | और इसी डो से बर्फी भी बनाई जा सकती है | इसे आप एक ट्रे में बर्फी की तरह जमा ले फिर काट ले | जिस तरह से केक को सजाया जाता है उसी तरह से यदि आप चाहे तो लड्डू पेड़ा और बर्फी की भी सजावट की जा सकती है |
image jeevan amrat
वैसे तो ये सादे भी खाने में स्वादिष्ट लगते है परन्तु सजावट के बाद और भी स्वादिष्ट हो जाते है | इन्हे चाहे तो ड्राई फ्रूट से सजा दे चाहे क्रीम या चेरी से भी इनके चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है | इसी को दूध डालकर पतला करें बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर मिलाए और केक भी तैयार करे | बच्चे बड़े प्यार से खायेगे | त्योहारों का सीजन नजदीक है दशहरे दीवाली पर जरूर ट्राई करे ये रेसिपी |
इसे पेड़े का शेप दे कर पेड़े भी बनाये जा सकते है | और इसी डो से बर्फी भी बनाई जा सकती है | इसे आप एक ट्रे में बर्फी की तरह जमा ले फिर काट ले | जिस तरह से केक को सजाया जाता है उसी तरह से यदि आप चाहे तो लड्डू पेड़ा और बर्फी की भी सजावट की जा सकती है |
image jeevan amrat
वैसे तो ये सादे भी खाने में स्वादिष्ट लगते है परन्तु सजावट के बाद और भी स्वादिष्ट हो जाते है | इन्हे चाहे तो ड्राई फ्रूट से सजा दे चाहे क्रीम या चेरी से भी इनके चेहरे की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है | इसी को दूध डालकर पतला करें बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर मिलाए और केक भी तैयार करे | बच्चे बड़े प्यार से खायेगे | त्योहारों का सीजन नजदीक है दशहरे दीवाली पर जरूर ट्राई करे ये रेसिपी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।