विज्ञापन के साथ जुडी हुई थी एक दुखद सच्चाई जो बहुत कम लोग जानते है
1990 के दशक में शशक्त माध्यम टी वी ही हुआ करती थी वाशिंग पाउडर निरमा वाशिंग पाउडर निरमा का. .......... दूध सी सफेदी निरमा से आये इसका यह जिंगल आज भी लोगो की जुबान पर चढ़ा हुआ है इस विज्ञापन के साथ जुडी हुई थी एक दुखद सच्चाई जो बहुत कम लोग जानते है |
https://images.app.goo.gl/qZcMPSVh4hSetqEB9 |
जी हाँ निरमा के के पैकेट पर जिस हंसती हुई छोटी बच्ची को फ्रॉक पहने हुए कभी लोगो ने देखा था उस लड़की की मृत्यु एक सड़क हादसे में काफी पहले ही हो चुकी थी | लड़की का नाम निरुपमा था जिसे प्यार से निरमा कहा जाता था |
https://images.app.goo.gl/4WizopBptGEnRESD8 |
हादसे के बाद लड़की के पिता करसनभाई ने तय किया की वो अपनी बच्ची का नाम अमर कर देंगे और करसन भाई ने सरकारी नौकरी त्याग कर अपनी बेटी के नाम से निरमा वाशिंग पाउडर का व्यवसाय शुरू किया अपनी बेटी की फोटो वाशिंग पाउडर के पैकेट पर लगाई और उसका विज्ञापन टी वी के माध्यम से शुरू करवाया
https://images.app.goo.gl/uJjrPPMiWVYRbz6YA |
करसन भाई को इस बीच काफी मुश्किलों का दौर भी देखना पड़ा परन्तु वो अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे और एक दिन उन्होंने अपनी बेटी का नाम अमर कर दिया जब वाशिंग पउडर के नाम से निरमा का एक छत्र डंका बजने लगा
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।