गुलाबी नगर को क्यों किया गया यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल
यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया राजस्थान का यह शहर
https://images.app.goo.gl/XfYUJCCXQ368FkY18 |
राजस्थान की राजधनी जयपुर जिसे गुलाबी नगर भी कहा जाता है वास्तु कला के लिए गुलाबी नगर को
20 19 की यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है यूनेस्को की गाइड लाइन के मुताबिक अनूठी बेमिसाल सौंदर्य की विश्व स्तरीय कला ,तकनीक, परम्पर, इतिहास, विज्ञानं , वास्तुकला, स्मारक को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाता है |
https://images.app.goo.gl/DPaxPYzgV2eQUe4N8 |
पिंक सिटी जयपुर में वास्तुकला शिल्पकला की कई मिसाले है जिसकी वजह से जयपुर शहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है | जो राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरव की बात है |
https://images.app.goo.gl/3d44uPoZxQTGUJ848 |
जयपुर में हवामहल आमेर का किला नाहरगढ़ किला प्राचीन कला सौंदर्य और इतिहास के लिए प्रसिद्द व्ही ऐतिहासिक दरवाजे बड़ी चौपड़ छोटी चौपड़ गुलाबी रंगत चार दीवारी की शोभा बढ़ाते है इस दृष्टि से जयपुर विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।