क्या ये नित नए फैशन आपको भी प्रभावित करते है
क्या ये नित नए फैशन आपको भी प्रभावित करते है
वैसे तो कपड़े इंसान को सर्दी गर्मी बरसात से बचाते है हमारे शरीर के अंगों को ढ़कने और और शरीर को सर्दी गर्मी से बचाने के लिए ही कपड़ो की आवश्यकता महसूस की गई थी परन्तु आज शरीर को ढंकने के लिए नहीं बल्कि फैशन के तोर पर कपड़ों का चयन किया जाता है क्या ये नित नए फैशन आपको भी प्रभावित करते है |
https://images.app.goo.gl/qGcqcLefhziwB3i98 |
फैशन के तोर पर भी कपड़े पहनना कोई बुरा नहीं है परन्तु अजब गजब तरीके के ये फैशन बेहूदा नहीं लगते है
https://images.app.goo.gl/pDMYyJk4y4ybEYFr8 |
फैशन के नाम पर कैसा भी कुछ भी पहन लेना अजीब सा नहीं लगता है
https://images.app.goo.gl/ELLUkQ6pTkDsNv949 |
इस फैशन को कितने लोग पसंद करेंगे क्या आप भी ऐसे कपड़े पहनना पसंद करते है ?
https://images.app.goo.gl/UScgRG43QTYNvXr7A |
क्या फैशन है ? यह कोट तो फिर भी समझ आ रहा है पर कोट के नीचे जो पहना है उसे धोती कहा जाये या कुछ और यदि आप समझ सके तो हमे भी बताये
https://images.app.goo.gl/b5SWM9WSDHQEruc47 |
ये ट्रांसपरेंट ड्रेस फैशन के नाम पर कितनी भद्दी लगा रही है कहा नहीं जा सकता
https://images.app.goo.gl/TCNLLZDPPKvAuxvY8 |
इन्हे देखिये अपने आप को झूमर बना कर किस रूफ की शोभा बढ़ाने की सोच रही है ये भी फैशन है ?
https://images.app.goo.gl/B9yp2vuykBuk5unZA |
ये जनाब किसी मजनू का रोल तो प्ले नहीं कर रहे है ?
वैसे तो हर व्यक्ति की अपनी अपनी सोच होती है किसी को किसी भी तरह की फैशन से रोका नहीं जा सकता लेकिन फिर भी फैशन करने का भी एक दायरा होता है अजीबो गरीब फैशन से लोगो का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है परन्तु दिल जितने के लिए साधारण पहनावा ही सही होता है |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।