परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का सस्ता इलाज
आपका दिन आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है | उसे कैसे जीना है यह आप पर निर्भर करता है | सुख दुःख नफा नुक्सान बहुत कुछ स्वयं पर निर्भर करता है | अक्सर हम दबाव बनाकर कोई काम करवाना चाहते हैं | जब भी हम किसी से दबाव बना कर कोई काम करवाना चाहते है तो उस काम को कोई भी खुश होकर नहीं करता है | इसलिए किसी से कोई काम करवाना हो बात मनवानी हो तो बिना दबाव के प्रेम प्यार से विनम्रता पूर्वक तर्क संगत बात करें | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही नहीं मिलेगा |
https://images.app.goo.gl/J6KWhHyS6iPQLSQn7 |
खुशियां बाटोगे तो यह आपको दुगनी होकर मिलेगी
जब हम किसी को मजबूर करके कोई काम करवाना चाहते हैं तो इंसान झूठ सच का सहारा लेता है और जब कोई भी काम दुखी मन से किया जाता है तो उसमे भला किसी का नहीं होता | इसलिए आपने स्वभाव को इस तरह का बनाये की लोग आपके काम को बिना मजबूरी के बिना दबाव के खुश होकर प्राथमिकता से करें धन दौलत आप लोगों को कितनी भी बाँट दें लेकिन फिर भी वह लोगों को थोड़ी ही लगेगी और एक न एक दिन बाँटते बाँटते ख़त्म हो जाएगी | परन्तु यदि आप लोगों को खुशियां बाटोगे तो यह आपको दुगनी होकर मिलेगी | इन्हे आप बाँटते बाँटते थकोगे भी नहीं | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही नहीं मिलेगा | क्या खुशियाँ बाँटने से दूगनी होकर मिलती है ?
https://images.app.goo.gl/U6V6YgqBccKrEUWp6 |
खुशियों का खजाना इस बात की 100 प्रतिशत गारंटी है
धन का खजाना बिमारियों का इलाज तो करवा सकता है लेकिन इस बात की गारंटी नहीं दे सकता की बीमारी दोबारा पैदा नहीं होगी | लेकिन खुशियों का खजाना इस बात की 100 प्रतिशत गारंटी है | इंसान मरते दम तक भी अपने जीवन के पल पल को हँसते हुए जी सकता है | जो लोग धन दौलत के खजाने छोड़कर जाते है उनके परिवार वाले लड़ झगड़ कर अपने पूर्वजो को ही धन सम्पति के बंटवारे के लिए दोषी ठहराते है | जो लोग खुशियों का खजाना छोड़कर जाते है उनके परिवार के लोग कभी भी इसके लिए दोषी नहीं ठहराते है | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही नहीं मिलेगा |
https://images.app.goo.gl/QUo1kt5vDBYQE3ZN7 |
परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का सस्ता इलाज
इसलिए खजाना दौलत का नहीं बल्कि खुशियों का इकठ्ठा करे और उसका सीधा सा तरीका है | रात को सोते वक्त दिन भर की खुशियाँ गिन कर तिजोरी में रखे और सुबह उठकर उन्हें पूरे परिवार में बाँटना शुरू कर दे | सुबह की गुड़ मॉर्निग और रात को गुड़ नाईट इसी खजाने को देख कर करें | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही नहीं मिलेगा |
लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।