परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का सस्ता इलाज

आपका दिन आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है |  उसे कैसे जीना है यह आप  पर निर्भर करता है |  सुख दुःख नफा नुक्सान बहुत कुछ   स्वयं पर निर्भर करता है |  अक्सर हम दबाव बनाकर कोई काम करवाना चाहते हैं | जब भी  हम किसी से दबाव बना कर  कोई काम करवाना चाहते   है तो उस काम को  कोई भी खुश होकर नहीं  करता है | इसलिए किसी से कोई काम करवाना हो बात मनवानी हो तो बिना दबाव के प्रेम प्यार से विनम्रता पूर्वक तर्क संगत बात करें |   परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही  नहीं मिलेगा |



https://images.app.goo.gl/J6KWhHyS6iPQLSQn7


खुशियां बाटोगे तो यह आपको दुगनी होकर मिलेगी 


    जब हम  किसी को मजबूर करके कोई काम करवाना चाहते हैं तो इंसान झूठ सच का  सहारा लेता है और जब कोई भी काम दुखी मन से किया जाता है तो उसमे भला किसी का नहीं होता  |  इसलिए आपने स्वभाव  को इस तरह का   बनाये की लोग आपके काम को बिना मजबूरी  के बिना दबाव के खुश होकर प्राथमिकता से करें धन दौलत आप लोगों को कितनी भी बाँट दें लेकिन फिर भी वह लोगों को थोड़ी ही लगेगी और एक न एक दिन बाँटते बाँटते ख़त्म हो जाएगी |  परन्तु यदि आप लोगों को खुशियां बाटोगे तो यह आपको दुगनी होकर मिलेगी  | इन्हे आप बाँटते बाँटते थकोगे भी नहीं  | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही  नहीं मिलेगा | क्या खुशियाँ  बाँटने से दूगनी  होकर मिलती है ?


https://images.app.goo.gl/U6V6YgqBccKrEUWp6

  
 खुशियों का खजाना इस बात की 100 प्रतिशत गारंटी है


धन का खजाना  बिमारियों का इलाज तो करवा सकता है लेकिन इस बात की गारंटी नहीं दे सकता की बीमारी दोबारा पैदा नहीं होगी |  लेकिन खुशियों का खजाना इस बात की 100 प्रतिशत गारंटी है |   इंसान मरते दम तक भी अपने जीवन के पल पल को हँसते हुए जी सकता है |  जो लोग धन दौलत के खजाने छोड़कर जाते है उनके परिवार वाले लड़ झगड़ कर अपने पूर्वजो को ही धन सम्पति के बंटवारे के लिए दोषी ठहराते है |  जो लोग खुशियों का खजाना छोड़कर जाते है  उनके परिवार के लोग कभी भी इसके लिए दोषी नहीं  ठहराते है | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही  नहीं मिलेगा |
https://images.app.goo.gl/QUo1kt5vDBYQE3ZN7

   परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का  सस्ता इलाज

इसलिए खजाना दौलत का  नहीं बल्कि  खुशियों का इकठ्ठा करे  और उसका सीधा सा तरीका है |  रात  को सोते वक्त दिन भर की खुशियाँ गिन कर तिजोरी में रखे और सुबह उठकर उन्हें पूरे परिवार में बाँटना शुरू कर दे |  सुबह की गुड़ मॉर्निग और रात को गुड़ नाईट  इसी खजाने को देख कर करें | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही  नहीं मिलेगा |

  लेख आपको कैसा लगा अपने अमूल्य सुझाव हमे अवश्य दे आर्टिकल यदि पसंद आया हो तो like , share,follow करें | 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनुष्य एक प्राकृतिक उपहार है लेकिन मशीनी होता जा रहा है

action movie jodha akbar review in hindi | एक्शन फिल्म जोधा अकबर

आधुनिक और प्राचीन जीवन का असमंजस