मौका मिलने पर इन पलों का भरपूर आनंद उठाये
हर इंसान खुशियों के पल चाहता है | और ये पल हर इंसान के जीवन में आते भी है | परन्तु यह मानव स्वभाव माया मोह में उलझ कर महत्वाकांक्षी हो जाता है | फिर वह बड़े ख्वाब देखने लगता है | और छोटी मोटी खुशियों के पल भी हाथ से निकाल देता है | और फिर जीवन भर ख़ुशी की तलाश में भटकता रहता है | ये बाते तो हर इंसान के जीवन में होती है | आप सोच रहे होंगे इसमें नई बात क्या है ? नई बात जानना चाहते है तो इसे आखिर तक अवश्य पढ़े |
https://images.app.goo.gl/MSgVeZqe4zBNw1cA9 |
ये है इंसान के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण ख़ुशी के पल
1 - जब उसकी मेहनत की पहली कमाई उसके हाथ में आती है
2 -जब उसकी शादी होती है वह अपनी गृहस्थी बसा कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करता है |
3 - जब उसके जीवन साथी के साथ उसके रिश्तो में प्यार मोहब्बत की मिठास पूर्णतया घुल जाती है
4 - जब उसके पास दो पहिया या चार पहिया वाहन आ जाता है
5 - जब उसके बच्चे होते है और वह अपनी गृहस्थी ठीक प्रकार से चलाने लगता है
6 -जब वह छोटा ही सही पर अपना घर बना लेता है
https://images.app.goo.gl/xntQgg36brvh3VraA |
7 -जब परिवार और समाज में वह अपना सम्मान और प्रतिष्ठा बनाये रखने में कामयाब हो जाता है
8 - जब उसके बच्चे पढ़ लिख कर सेटल हो जाते है
9 - जब उसकी किस्मत उसका साथ देती है और भगवान उसकी मनोकामनाएं पूरी करता है
10 - जब वह अपने बूढ़े मां बाप और बच्चों के चेहरे खुशियों से फूलो की तरह खिले हुए देखता है
11 - जब अपने जरूरी खर्चे करने के बाद उसके पास सम्मान जनक बैंक बेलेंस हो जाता है
https://images.app.goo.gl/2rBc1rDnaDU8u6e69 |
नई बात इसमें यही है की इन्ही बातो के पल- पल का आनंद ही तो हम नहीं ले पाते है | हमारी इच्छाएं कभी पूरी नहीं होती और उन इच्छाओ को पूरा करने के चक्कर में बड़ी कामयाबी भी पा लेते है | परन्तु छोटी- छोटी खुशियों के पलो को समय नहीं मिलने की वजह से नजरंदाज कर सारा जीवन बिना खुशियों के ही गुजर देते है | क्या यह सच्चाई नहीं है ? छोटी- छोटी खुशियों के पल हर व्यक्ति के जीवन में बहुत आते है | मौका मिलने पर इन पलों का भरपूर आनंद उठाये यही नई बात हम आपको बताना चाहते है |
https://images.app.goo.gl/rBCAQoBgi8uAB9H57 |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आपको हमारा लेख पसन्द आया हो तो like करें और अपने सुझाव लिखें और अनर्गल comment न करें।
यदि आप सामाजिक विषयों पर कोई लेख चाहते हैं तो हमें जरुर बतायें।