क्षमा करने वाला और क्षमा माँगने वाला दोनों साधुवाद के पात्र हैं
गलतियों का अहसास कराना और फिर हंसते-हंसते माफ कर देना क्षमा कहलाता है | क्षमा करने और क्षमा मांगने का गुण हर व्यक्ति में नहीं होता लेकिन जिस व्यक्ति में यह गुण होता है वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होता है | जो व्यक्ति क्षमा करना जानता है और दिल से क्षमा मांगना जानता है वह कभी भी किसी का बुरा नहीं करता | वह भगवान का रूप होता है वह नहीं चाहता कि दुनिया में अपराध हो, वह नहीं चाहता दुनिया से भाई चारा खत्म हो, वह नहीं चाहता पड़ोसी - पड़ोसी का दुश्मन बने, वह नहीं चाहता कि लोगों के जीवन में तनाव बढ़े | https://goo.gl/images/n7kphT जरा सोच कर देखिए जब आप से कोई गलती हुई हो और आप इस गलती के लिए कभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कभी अपने इष्ट मित्रों रिश्तेदारों से एक गलती दोबारा न करने का वादा करते हैं | आप चाहते हैं कि बस एक बार मुझे क्षमा मिल जाए फिर मैं ऐसी गलती दोबारा नहीं करुंगा और यदि किसी तरह से लोग आपको क्षमा कर देते हैं सोच कर देखिए क्या प्रतिक्रिया आपके मन में होती होगी | https://goo.gl/images/bqFS1L अापकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता आप तनावमुक्त हो ...