क्या 'मै' शब्द ने हमारे जीवन की ज़मीन को दलदल बना दिया है ? life mantra life tips
क्या 'मै' शब्द ने हमारे जीवन की ज़मीन को दलदल बना दिया है ? life mantra life tips स्वार्थी होने की हम बहुत बड़ी सजा भुगत रहे हैं | आज स्वार्थ इस कदर हावी हो चुका है की जमीन पर पैर रखने तक की जगह नसीब नहीं हो पा रही है | खड़ा होना तो दूर की बात जीवन के धरातल पर स्वार्थ का दलदल इतना बन चुका है जहाँ पैर रखो वहीँ धसंता चला जाएगा | आज आवश्यकता है इस दलदल को समतल करने की | इस जमीन को सुधारने की ताकि हम पैर तो ज़मीन पर रखकर खड़े हो सके |आज दुनिया में जितनी भी समस्याएं बढ़ रही हैं स्वार्थी होने की वजह से बढ़ रही हैं | स्वार्थी होने की पुष्टि सिर्फ एक अक्षर का शब्द कर रहा है जिसका नाम है 'मै' | इस 'मै' शब्द ने हमारे जीवन की ज़मीन को ऐसा दलदल बना कर रख दिया है जहाँ खड़े होना किसी के भी बस की बात नहीं रही है | https://goo.gl/images/bEaWf9 life-mantra-life-tips 'मै' सही हूँ,...