इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने असली शेर से लड़कर फिल्म में जान डाल दी थी |
पुरानी फिल्मो में अभिनेता किस कदर सीन में रियलिटी लाने के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते थे इस का उदाहरण देखिये (सिगरेट पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक है ) गूगल इमेज ये है 1977 में प्रदर्शित फिल्म खून पसीना फिल्म में अमिताभ बच्चन ने असली शेर से लड़कर फिल्म में जान डाल दी थी | google image इस सीन के लिए अमिताभ ने स्टंट मेंन का सहारा लेने से इंकार कर दिया था और खुद असली शेर से लड़कर इस दृश्य को कबीले तारीफ बना दिया | गूगल इमेज आज ऐसे दृश्य हम देखते जरूर है मगर उनमे टेक्नोलॉजी का कमल होता है |