राजेश खन्ना रखना चाहते थे अपना नाम जितेंद्र | rajesh khanna and jeetendra bollywood actors
राजेश खन्ना रखना चाहते थे अपना नाम जितेंद्र Rajesh Khanna And Jeetendra Bollywood Actors जितेंद्र और राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के 60 से 80 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे है | दोनों ने अपनी - अपनी अभिनय कला के दम पर हिंदी सिनेमा के दर्शको के बीच लोकप्रियता हासिल की | एक ने अपनी रोमांटिक अदाओ से बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार होने का गौरव हासिल किया तो दूसरे ने अपनी डांसिंग स्टाइल से जंपिंग जेक के रूप में शोहरत हासिल कर दर्शको का मनोरंजन किया | आज हम इस लेख में करने जा रहे है जितेंद्र और राजेश खन्ना के बारे में आश्चर्यजनक खुलासे जिन्हे जानकर आपको भी ताज्जुब होगा क्या है ऐसी आश्चर्यजनक जानकारी ? आइये जानते है | जीतेन्द्र और राजेश खन्ना का जन्म साल 1942 में हुआ था जितेंद्र का जन्म 7 अप्रैल 1942 को हुआ था जबकि राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 को हुआ था इस लिहाज से जितेंद्र उम्र में राजेश खन्ना से बड़े है |...