ओरिओ बिस्किट से बनाये मुहँ में घुल जाने वाला शानदार केक
ओरिओ बिस्किट केक ओरिओ बिस्किट से बनाये मुहँ में घुल जाने वाला शानदार केक https://images.app.goo.gl/WnuNcPHK2B2hUhFV7 सामग्री 2 पेकेट छोटे ओरिओ बिस्किट ,2 पेकेट पारले MAGXI चॉकलेट बिस्किट ,मिल्क पाउडर 4 छोटे चम्मच, दूध 2 कप ,आधा टी स्पून बेकिंग सोडा, 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर, 4 चम्मच चीनी ,4 टी स्पून तेल या बटर https://images.app.goo.gl/tSCgi34DQZgKsuXF9 विधि ओरिओ और पारले बिस्किट को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना ले | दूध को गर्म करे उबाल आने पर चीनी डाल दे | मिल्क पाउडर को मिला कर चलाते रहे ध्यान रखे गुठलियां न पड़े | थोड़ा गाढ़ा होने दे | अन्य गैस पर कुकर या बड़ा सा ढक्कन द...