परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का सस्ता इलाज
आपका दिन आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है | उसे कैसे जीना है यह आप पर निर्भर करता है | सुख दुःख नफा नुक्सान बहुत कुछ स्वयं पर निर्भर करता है | अक्सर हम दबाव बनाकर कोई काम करवाना चाहते हैं | जब भी हम किसी से दबाव बना कर कोई काम करवाना चाहते है तो उस काम को कोई भी खुश होकर नहीं करता है | इसलिए किसी से कोई काम करवाना हो बात मनवानी हो तो बिना दबाव के प्रेम प्यार से विनम्रता पूर्वक तर्क संगत बात करें | परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली का इससे सस्ता इलाज कही नहीं मिलेगा | https://images.app.goo.gl/J6KWhHyS6iPQLSQn7 खुशियां बाटोगे तो यह आपको दुगनी होकर मिलेगी जब हम किसी को मजबूर करके कोई काम करवाना चाहते हैं तो इंसान झूठ सच का सहारा लेता है और जब कोई भी काम दुखी मन से किया जाता है तो उसमे भला किसी का नहीं होता | इसलिए आपने स्वभाव को इस तरह का बनाये की लोग आपके काम को बिना मजबूरी के बिना दबाव के खु...