जीवन में सफलता कैसे पायें - पढें लेख विकल्प
विकल्प कभी-कभी जीवन जीना बहुत मुश्किल हो जाता है। जीवन में हर दिन हर समय नई कठिनाईयां सामने आती है। दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो बिना कठिनाई के जीवन बिता रहा हो फर्क सिर्फ इतना है कि जो लोग विकल्पों का प्रयोग अवसर आने पर कर लेते हैं वो कठिनाइयों और समस्याओं का सामना आसानी से कर लेते हैं जो लोग विकल्पों की ओर ध्यान नहीं देते या यूं कहें अपने विचारों को बदलना नहीं चाहते हैं वे समस्याओं में और उलझते जाते हैं । जब हम किसी बात का एक ही उपाय लेकर चलते हैं और उसी के अनुसार बार-बार असफल होने पर बार-बार बिगाड़ होने पर बार-बार विरोध होने पर भी उसका अन्य विकल्प प्रयोग नहीं करते हैं तो निराशा हाथ लगती है और जब निराशा हाथ लगती है तो आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो जाता है और फिर हम किसी कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते थे उसे कर पाने में असहज महसूस करने लगते हैं उस कार्य को करने के लिए दोुबारा मन नहीं बना पाते हैं और परिणाम स्वरुप हम अच्छे वाले कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं यही गलती हम जीवन में हर मोड...